UP News: राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने अमेठी में जा रहे अजय राय ने कहा कि  गांधी परिवार का कोई सदस्य ही रायबरेली से चुनाव लड़ेगा. रायबरेली-अमेठी सीट गांधी परिवार की ही है. इससे पहले भी अजय राय कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि रायबरेली सीट से गांधी परिवार ही चुनाव लड़ेगा.


बता दें कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने के बाद से रायबरेली में उनकी जगह कौन चुनाव लड़ेगा, इसकी चर्चा तेज हो गई है. सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की हो रही हैं कि रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.


लग रहे ये कयास
राजनीतिक जानकर कहते हैं कि रायबरेली और अमेठी का गांधी परिवार से काफी पुराना नाता रहा है. इसी कारण इन सीटों पर पारिवारिक लोग ही अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं. क़यास लग रहे हैं कि प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ सकती हैं. वह यूपी कांग्रेस की प्रभारी रही हैं और अमेठी और रायबरेली में काफ़ी एक्टिव भी रही है. सोनिया गांधी की अनुपस्थित में उन्होंने रायबरेली का दौरा कर वहां के लोगों से मिलती भी रही हैं.


Samajwadi Party Candidate List: बसपा सांसद का नाम सपा की सूची में, अखिलेश ने यूपी की 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ही बीते दिनों कहा था कि निश्चित तौर पर रायबरेली गांधी परिवार से ही कोई लड़ेगा. अमेठी-रायबरेली से गांधी परिवार का कई पीढ़ियों का नाता रहा है. यह दोनों सीटें परिवार के पास ही रहेंगी. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पांडेय कहते हैं कि रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में सिर्फ दो ही सीटें मिली थीं-अमेठी और रायबरेली. 2019 में राहुल गांधी अमेठी से हार गए और कांग्रेस को सिर्फ रायबरेली सीट पर ही जीत मिली.