रायबरेली में नहीं अब इस जिले में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में दिखेंगे अखिलेश यादव, आई बड़ी जानकारी
BJNY In UP: अखिलेश यादव ने बीते दिनों एक चिट्ठी जारी कर बताया था कि वह रायबरेली या अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. हालांकि अब रणनीति बदल गई है.
Bharat Jodo Nyaya Yatra In UP: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में 17 फरवरी को होने वाली राहुल गांधी के रोड शो में प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. अखिलेश यादव के भी शामिल होने की संभावना है. कांग्रेस की ओर से बताया गया कि राहुल गांधी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 16 फरवरी की शाम को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंदौली के क्षेत्र पड़ाव सुजाबाद पहुंचेगीय कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रात्रि विश्राम वहीं पर रहेगा.
17 फरवरी को राहुल पहुंचेंगे काशी विश्वनाथ
रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 17 फरवरी को सुबह 8 बजे भारत जोड़ो न्याय यात्रा गोलगड्डा (मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है) से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से रोड शो करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी पूजा करेंगे.
पूजन के बाद फिर रोड शो करते हुए गोदौलिया तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंचेगी. गोदौलिया पहुंचने पर राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद राहुल गांधी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वाराणसी भदोही सीमा की तरफ जाएंगे और भदोही की तरफ से आगे की यात्रा के लिए काफिला जाएगा.
यात्रा का बदला रूट
दूसरी ओर रालोद के भाजपा से संभावित गठबंधन के बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा में कटौती की गई है. उनकी यात्रा का उत्तर प्रदेश में संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार अब राहुल की यात्रा यूपी में 16 से 21 फरवरी तक (छह दिन) रहेगी. इसमें चार दिन की कटौती की गई है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं और छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय उत्तर प्रदेश में घटाया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 से 21 फरवरी तक रहेगी उत्तर प्रदेश में, पहले 26 फरवरी तक रहनी थी.
उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को वाराणसी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फ़रवरी को अमेठी पहुंचेगी. अमेठी लोकसभा के गौरीगंज में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगें.
अवस्थी ने बताया कि यह यात्रा 20 फरवरी को रायबरेली और लखनऊ पंहुचेगी. लखनऊ में रात्रि विश्राम होगा. 21 फ़रवरी को लखनऊ से उन्नाव पहुंचेगी. उन्नाव शहर और शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी. कानपुर से हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचकर मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जायेगी.