Bharat Jodo Nyay Yatra: 'ऐश्वर्या नाचती दिखेंगी, अमिताभ बच्चन करेंगे बल्ले-बल्ले..', राम मंदिर का जिक्र कर बोले राहुल गांधी, Video वायरल
Rahul Gandhi Yatra: राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए हमला किया है. उन्होंने कहा कि आज देश में दो हिन्दुस्तान बन गए हैं.
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच गई हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी की यात्रा ने चंदौली बॉर्डर से यूपी में प्रवेश किया, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे. राहुल गांधी ने इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले किए.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि आज किसानों और गरीबों की जमीन छीनी जा रही है. देश में महंगाई बढ़ रही है. बेरोज़गारी बढ़ रही है, लेकिन, कभी टीवी में आपने नहीं देखा होगा कि देश में महंगाई बढ़ रही है. मोदी मीडिया ये आपको "ये आपको अमिताभ बच्चन दिखा देंगे, ऐश्वर्या राय दिखा देंगे. पाकिस्तान के लेक्चर दे देंगे लेकिन, बेरोजगारी, महंगाई इसके बारे में आपको मीडिया में नहीं दिखने वाला, क्योंकि ये आपका है ही नहीं.'
हिन्दुस्तान को दो हिस्सों में बाँटा
राहुल गांधी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान दो हिस्सों में बंट गया है. एक तरफ़ गरीब और बेरोज़गार लोग हैं और दूसरी तरफ़ एक प्रतिशत लोग हैं तो प्लेन में घूमते हैं. उन्होंने कहा, सच्चाई ये है कि ग़रीबों के लिए मज़दूरी का रास्ता खुला है, लेकिन अगर आप अरबपति हो, मोदी जी के मित्र हो तो कोई भी ज़मीन, एयरपोर्ट, रेलवे कुछ भी ले सकते हो. दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं, उसमें एक तरफ ऐश्वर्या राय नाचती हुई दिखेंगी. दूसरी तरफ़ अमिताभ बच्चन बल्ले करते हुए निकलेंगे, शाहरुख़ खान दिखेंगे. विराट कोहली दिखेंगे. लेकिन, एक भूखा नहीं दिखेगा. एक बेरोजगार नहीं दिखेगा एक अग्निवीर नहीं दिखेगा.
UP News: सुशासन की पहली शर्त 'रूल ऑफ लॉ', सीएम योगी बोले- 'कोई समस्या है तो बताएं होगा समाधान'
राम मंदिर को लेकर कही ये बात
राहुल गांधी ने राम मंदिर को लेकर कहा कि आपने वो कार्यक्रम देखा होगा. राम मंदिर में नरेंद्र मोदी दिखे, पर क्या कोई किसान दिखा, एक गरीब दिखा, अमिताभ बच्चन दिखे, अड़ानी-अंबानी दिखे, हिन्दुस्तान के सब अरबपति दिखे, बीजेपी के दो चार नेता दिखे, आदिवासी राष्ट्रपति आपको दिखी वहां पर, राष्ट्रपति के लिए वहां पर जगह नहीं थी, ग़रीबों के लिए जगह नहीं थी, बेरोज़गारों के लिए जगह नहीं थी मोदी जी, अंबानी जी, अरबपतियों के लिए लाल कालीन लगा हुआ था.