Bharat Jodo Nyay Yatra In UP: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में ज्योति से ज्योति जलाते चलो का कार्यक्रम का आयोजन करेगी. कानपुर ,लखनऊ प्रयागराज सहित अन्य ज़िलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत जोड़ो न्याय यात्रा किसलिए निकाली जा रही हैं और लोग इससे क्यों जुड़े हैं इसके बारे में बताया जाएगा.


इसके साथ देश भक्ति से जुड़े लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम वंदे भारत के गीत सहित कवि सम्मेलन और भारतीय संस्कृति से जुड़े लोगो को एक मंच पर लाया जाएगा .जिसकी शुरुआत आज से की जा रही है. लखनऊ में भी इसको लेकर आज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें UP प्रभारी अविनाश पाण्डेय भी मौजूद रहेंगे.


BJP के इन बड़े नेताओं का कट सकता है टिकट! इन सीटों पर बदले जा सकते हैं उम्मीदवार, नए चेहरे लड़ेंगे चुनाव, लिस्ट में कई दिग्गज


राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को यूपी में प्रवेश करेगी. यहां ये यात्रा 1000 किलोमीटर का सफर करते हुए 20 जिलों से गुजरेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंदौली, वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होकर गुजरेगी.