Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' करने जा रहे हैं. ये यात्रा में उत्तर प्रदेश में ग्यारह दिन तक रहेगी. जिसमें सहयोगी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किए जाने का प्लान है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस यात्रा में शामिल होंगे या नहीं, इस पर उन्होंने खुलकर पत्रकारों से बात की है.


राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये कांग्रेस की यात्रा है, अगर यात्रा से पहले से सहयोगी दलों के साथ सीटों का बंटवारा हो जाता है तो बहुत सारे लोग अपने आप ही यात्रा में सहयोग करते हुए दिखाई देंगे. 


यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव!
अखिलेश यादव ने कहा, 'अभी तो ये कांग्रेस की ही यात्रा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि जितने भी विपक्ष के दल हैं, इसमें बंगाल में मुख्यमंत्री आदरणीय ममता बनर्जी जी, बिहार और जितने भी सहयोगी दल हैं जो कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहते हैं, हमें उम्मीद है कि यात्रा से पहले उन सभी प्रदेशों की सीटों का बंटवारा हो जाएगा, जिससे उन सभी प्रदेश में लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके. 


यात्रा में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि, यात्रा हो ये अच्छी बात हैं, लेकिन सभी दल ये चाहते हैं कि यात्रा से पहले टिकट बंटवारा हो, सीट बंटवारा हो, और जब ये बंटवारा हो जाएगा तो बहुत सारे लोग अपने आप यात्रा में सहयोग करने निकल पड़ेंगे, क्योंकि जो प्रत्याशी होगा वो पूरी ज़िम्मेदारी से वहां खड़ा दिखाई देगा. 


मायावती को लेकर क्या बोले अखिलेश
इन दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को कयास लग रहे हैं, ऐसे में जब सपा अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या मायावती के आने से गठबंधन को फ़ायदा होता तो अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव के बाद वो क्या करेंगी, इसका भरोसा कौन दिलाएगा. वहीं अफजाल अंसारी को गाजीपुर से सपा की टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, सच्चाई और हकीकत में कोई फर्क नहीं, आप जो सोच रहे हैं वही बात है, अभी इस पर फ़ैसला नहीं हुआ है, आने वाले समय में ये तय होना है. 


UP Weather Today: यूपी में ठंड से कांपे लोग, अभी और गिरेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट