Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में हैं. सोमवार को राहुल गांधी अमेठी पहुंची, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें महंगाई से लेकर बेरोज़गारी और तमाम मुद्दे उठाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनसे अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की. राहुल के संबोधन के दौरान वो लगातार उनसे अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे थे. 


राहुल गांधी की न्याय यात्रा सोमवार दोपहर को अमेठी पहुँची, जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुँचे हुए थे. कांग्रेस नेता ने इस दौरान अमेठी के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग कहते थे कि मेरी यात्रा अमेठी नहीं आई तो मणिपुर से शुरू होकर कई राज्यों से होते हुए मैं यहाँ हाज़िर हूं. उन्होंने कहा कि अमेठी से मेरा पुराना और मोहब्बत का रिश्ता रहा है. अमेठी की जनता के प्यार के लिए उन्होंने धन्यवाद कहा. 


अमेठी से चुनाव लडे़ंगे राहुल गांधी?
राहुल गांधी जब अमेठी को लेकर बोल रहे थे तो कार्यकर्ताओं ने उनसे लगातार यहाँ से चुनाव लड़ने की माँग की. राहुल गांधी स्पीच के दौरान भी कार्यकर्ता मंच के सामने से 'बार-बार अमेठी मांगे राहुल गांधी' के नारे लगा रहा थे. हालाँकि राहुल गांधी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. एक तरफ जहां स्मृति ईरानी एक बार फिर से राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रही थीं तो वहीं राहुल ने इस पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी. जिससे ये साफ़ नहीं हो सका कि आख़िर उनके मन में क्या है. क्या वो वाकई एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या फिर वायनाड ही जाएंगे.


दरअसल यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय खुद भी कई बार राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की अपील करते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि यहां के लोग चाहते हैं राहुल गांधी वापस आएं. हालाँकि कांग्रेस की ओर से अभी तक तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है. वहीं दूसरी तरफ़ सोनिया गांधी भी राज्यसभा जा रही है. ऐसे में वो भी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी. राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं. लेकिन 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईारनी ने उन्हें हरा दिया था. 


यूपी में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, गठबंधन पर भी सस्पेंस