एक्सप्लोरर
Advertisement
Bharat Jodo Yatra: आचार्य सतेंद्र दास के बाद अब राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय ने भी की राहुल गांधी की तारीफ, जानें- क्या कहा?
Bharat Jodo Yatra: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि एक नौजवान देश का भ्रमण कर रहा है देश को समझ रहा है ये प्रशंसा की बात है.
Champat Rai On Bharat Jodo Yatra: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार देर शाम से शुरू हो गई, मंगलवार की शाम लगभग डेढ़ घंटे चली इस बैठक में मुख्य रूप से गर्भ गृह में विराजमान होने वाले रामलला के स्वरूप को लेकर मंथन हुआ. इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी (Govind Dev Giri) के अलावा राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी शामिल रहे. इस दौरान चंपत राय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होने वाले रामलला का स्वरूप कैसा हो, किस पत्थर से मूर्ति का निर्माण हो, उसकी लंबाई और चौड़ाई कितनी होनी चाहिए इसी को लेकर मंगलवार की शाम राम मंदिर ट्रस्ट की तीन दिवसीय बैठक में इसी बात को लेकर मंथन किया जाएगा. इसके लिए उड़ीसा कर्नाटक और महाराष्ट्र से 3 मूर्तिकला के बड़े विशेषज्ञ बुलाए गए हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में ये सभी लोग मौजूद थे और इन्होंने अपनी राय रखी. इसी को लेकर बैठक में आगे भी चर्चा होगी. इस दौरान अलग-अलग प्रदेशों से आए मूर्ति विशेषज्ञ अपना प्रेजेंटेशन देंगे और ट्रस्ट गर्भ गृह में विराजमान होने वाले रामलला के स्वरूप को लेकर कोई अंतिम फैसला लेगा.
रामलला की मूर्ति को लेकर मंथन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि बैठक में भगवान का प्राण प्रतिष्ठित किया जाने वाला विग्रह किस पत्थर का बने, कैसा बने, उसका चेहरा कैसा हो उसका पोस्टर कैसा हो, देश के कौन ख्याति नाम लोग हैं जो इस काम को अपने हाथ में ले सकते हैं इसको लेकर भी चर्चा की गई. वहीं कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने कहा कि हम चाहते हैं जो हो वो सर्वमान्य हो. उत्तम से उत्तम हो और सब लोगों की श्रद्धा हो जाए.
चंपत राय ने की राहुल गांधी की तारीफ
अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी सवाल हुए और राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास द्वारा राहुल गांधी को लिखे पत्र का जिक्र हुआ तो ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने साफ तौर पर भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की और कहा कि राम का नाम लेकर कोई भी कुछ कार्य करे तो हम तो उसकी सराहना ही करेंगे. भगवान श्री राम उनकी बुद्धि में वही प्रेरणा दें जिससे राष्ट्र एक और समर्थ बना रहे.
चंपत राय ने कहा कि "एक 50 साल का नौजवान पैदल चल रहा है देश में प्रशंसा की बात है. इसमें खराब बात कौन सी है, आलोचना किसने की है, मैं राष्ट्रीय सेवक संघ का कार्यकर्ता हूं. संघ में किसी ने आलोचना की है क्या? प्राइम मिनिस्टर साहब ने उनकी यात्रा की आलोचना की है क्या? एक नौजवान देश का भ्रमण कर रहा है देश को समझ रहा है ये प्रशंसा की बात है. हम यात्रा का स्वागत नहीं कर रहे हैं, मैं तो कहता हूं आप सबको भी हिंदुस्तान की पदयात्रा करके भारत की अध्ययन करना चाहिए.
चंपत राय ने कहा कि "एक 50 साल का नौजवान पैदल चल रहा है देश में प्रशंसा की बात है. इसमें खराब बात कौन सी है, आलोचना किसने की है, मैं राष्ट्रीय सेवक संघ का कार्यकर्ता हूं. संघ में किसी ने आलोचना की है क्या? प्राइम मिनिस्टर साहब ने उनकी यात्रा की आलोचना की है क्या? एक नौजवान देश का भ्रमण कर रहा है देश को समझ रहा है ये प्रशंसा की बात है. हम यात्रा का स्वागत नहीं कर रहे हैं, मैं तो कहता हूं आप सबको भी हिंदुस्तान की पदयात्रा करके भारत की अध्ययन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के बाद राहुल गांधी के पास पहुंचा CM नीतीश कुमार का संदेश, जानिए कैसे?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion