Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Barat Jodo Yatra) इन दिनों हरियाणा (Haryana) में चल रही है जहां कड़ाके की सर्दी में भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सफेद रंग की टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि राहुल गांधी की ये टी-शर्ट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है और इस पर जमकर सियासत भी हो रही है. कई लोग कह रहे हैं कि इस जबरदस्त शीतलहर में राहुल गांधी एक टी-शर्ट में कैसे चल सकते हैं. इसी को लेकर गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) का भी बयान सामने आया है. अफजाल अंसारी ने कहा कि लोग घबराये हुए हैं कि वो हाफ टी-शर्ट में कैसे चल सकते हैं.
गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने एक दिन पहले एक कार्यक्रम में राहुल गांधी की टी शर्ट को लेकर पूछ गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप राहुल गांधी जी को देख लीजिए, जो पदयात्रा लेकर चल रहे हैं. उनके इतिहास को देख लीजिए. उनकी दादी इंदिरा गांधी के साथ कुछ अराजक तत्वों ने उनके आवास में ही बहुत बड़ा हादसा कर दिया था. उनके पिता को अलगाववादियों ने बम से उड़ा दिया. उसे भी डराने और धमकाने के लिए सीबीआई और ईडी का छापा मारा गया. उनकी बीमार मां को भी ईडी ऑफिस में बुलाकर 12- 12 घंटे की पूछताछ की गई.
अफजाल अंसारी ने की राहुल गांधी की तारीफ
अफजाल अंसारी ने कहा कि प्रियंका की हिम्मत की दाद देनी चाहिए, वो एक ऐसी नारी हैं, जिसने देश की नारियों को एक रास्ता दिखाया है. पति को भी सताने की मामूली कोशिश नहीं हुई. कुछ लोग होते हैं जो अपने उसूलों के लिए कटिबद्ध होते हैं. ये जीवन नश्वर है इस संसार की सब कुछ दिखाई देने वाली चीज नश्वर है. उसका अंत होना है तो किसी के डर से घबरा कर कुछ लोग रास्ते से हट जाए और कुछ उस पर डटे रहें, तो चर्चा उसकी करिए जो डटे हुए हैं. लोग घबराए हैं कि वो एक टी-शर्ट पहन कर कैसे चल रहे हैं. रिसर्च चल रहा है. यही अंदर की शक्ति है, तुम्हारे अन्याय के खिलाफ जो लड़ने के लिए खड़ा हो जाएगा मेरे अंदर भी इसी तरह की संकल्प शक्ति है.
अफजाल अंसारी ने कहा कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुमने क्या नहीं कर डाला और जो कुछ भी है करना कर डालो, मैं तुम्हारे खिलाफ समाज के गरीबों के पक्ष में खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा और तुम्हारे अन्याय का विरोध करता हूं, करता रहूंगा. इससे हम डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking: जोशीमठ के 610 घरों में दरार, 68 परिवारों का रेस्क्यू, 600 प्रभावितों के लिए तत्काल तैयारी शुरू