Bharat Jodo Yatra: भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद (BJP MP) ने कहा कि वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते, लेकिन उनकी कुछ हरकतों के चलते उनकी फजीहत हो जाती है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर वो मौन व्रत रखते हुए यात्रा करते तो ज्यादा सही होता. जिस तरीके से उन्होंने अपनी बहन से भाई- बहन का प्यार दिखाया है वह उनके लिए सही होगा लेकिन और लोगों के लिए सही नहीं था. 


बीजेपी सांसद व राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वो भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हैं, लेकिन उनकी कुछ हरकतों के चलते ये यात्रा फजीहत का सबब बन जाती है. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान जिस तरह से अपनी बहन के साथ किया वो सही नहीं था. उन्होंने कहा कि भाई-बहन के प्यार का एक मर्यादा होती है, जिस तरीके से मंच पर भाई बहन के प्यार की तस्वीर निकल कर सामने आई, वो उनके लिए सही हो सकती है लेकिन वो लोगों को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने जो किया वो भारतीय समाज में ठीक नहीं है. 

 

राहुल गांधी को दी ये नसीहत

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ना बोलते तो ये यात्रा ज्यादा सफल होती है. एक समय था जब सारी राजनीतिक पार्टियां मिलकर कांग्रेस से लड़ती थी और अब दूसरा दौर है जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां अब बीजेपी से लड़ रही है, लेकिन राहुल गांधी अगर मौन व्रत रखकर ये यात्रा करते तो ज्यादा बेहतर होता.