UP News: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रवेश करेगी. इसको लेकर पार्टी ने नौ अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है जिसमें लगभग 100 नेता शामिल हैं. इन कमेटियों में ज्यादातर यूपी के प्रमुख कांग्रेसी चेहरों को जगह दी गई है. इनमें पार्टी के तेजतर्रार प्रवक्ता अशोक सिंह का नाम भी शामिल है. 


इन नौ कमेटियों में पब्लिसिटी-ब्रांडिंग कमेटी, टेंट-एकोमोडेशन मैनेजमेंट कमेटी, मोबलाइजेशन-कोर्डिनेशन कमेटी, प्रादेशिक यात्रा मैनेजमेंट कमेटी, प्रशासन समन्यवय कमेटी, फूड मैनेजमेंट कमेटी, मीडिया मैनजमेंट कमेटी, पास एवं एक्सेस मैनेजमेंट कमेटी, सोशल मीडिया-आुटरीच मैनेजमेंट कमेटी, महिला यात्री मैनेजमेंट कमेटी शामिल है. बड़े नामों में पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, अजय राय, अजय कुमार लल्लू और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नाम शामिल है.




उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव, बसपा प्रमुख मायावती और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत के लिए न्योता भेजा है.  इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव अतुल अंजान को भी यात्रा का निमंत्रण दिया गया है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी. उसके बाद वह बागपत और शामली होते हुए हरियाणा के लिए कूच करेगी. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में ही रहेगी. 





कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के यूपी में आने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को हापुड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. हापुड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यात्रा के बारे में उन्होंने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा यूपी के तीन जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसी सिलसिले में इन कमेटियों का गठन भी किया गया है.




 


ये भी पढ़ें -


Lok Sabha Elections: 2024 चुनाव से पहले नई टीम बनाने के लिए बीजेपी करेगी संगठन में बदलाव, इन्हें मिलेगा मौका