Bharat Jodo Yatra: 'मैं काला झंडा दिखाकर राहुल गांधी का विरोध करूंगा', भारत जोड़ो यात्रा पर बोले जगद्गुरु परमहंस आचार्य
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर संत समाज की तरफ से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अब अयोध्या में जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कह दी है.
![Bharat Jodo Yatra: 'मैं काला झंडा दिखाकर राहुल गांधी का विरोध करूंगा', भारत जोड़ो यात्रा पर बोले जगद्गुरु परमहंस आचार्य bharat jodo yatra i will protest if rahul gandhi comes ayodhya says jagadguru paramhans ann Bharat Jodo Yatra: 'मैं काला झंडा दिखाकर राहुल गांधी का विरोध करूंगा', भारत जोड़ो यात्रा पर बोले जगद्गुरु परमहंस आचार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/40a00f87dfc90f342cd8d05b6d381fe41672742820683490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को यूपी में प्रवेश कर गई. वहीं, अयोध्या (Ayodhya) के तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य (Jagadguru Paramhansa Acharya) ने इस यात्रा को भारत को तोड़ने की साजिश करार दिया है. जगद्गुरु ने कहा कि अगर राहुल गांधी अयोध्या आए तो उनका काला झंडा दिखाकर विरोध किया जाएगा.
अयोध्या में पत्रकारों से बातचीत में जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा, ' ये कांग्रेस गद्दार है. इनकी देश तोड़ने की बहुत बड़ी साजिश है. अगर राहुल गांधी अयोध्या आते हैं, तो मैं काला झंडा दिखाकर उनका विरोध करूंगा. ये देश के साथ धोखा है नाम भारत जोड़ो रख कर देश को तोड़ने का काम कर रहे है.' भारत जोड़ो यात्रा को विपक्षी पार्टियों सपा, बसपा और आरएलडी की समर्थन मिल रहा है तो वहीं सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी बार-बार यह कहते है हुए कांग्रेस पर तंज कस रही है कि देश पहले से जुड़ा है, लिहाजा राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने पर ध्या दें.
30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी यात्रा
नए साल के अवसर पर ब्रेक लेने के बाद 3 जनवरी को एकबार फिर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई. इस यात्रा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से यूपी के गाजियाबाद में प्रवेश किया. यह यात्रा पश्चिमी यूपी होते हुए हरियाणा जाएगी. पदयात्रा 3 और 4 जनवरी को क्रमशः बागपत और शामली में की जाएगी. फिर 5 जनवरी को हरियाणा के लिए कूच करेगी. पदयात्रा का अंतिम पड़ाव श्रीनगर है जो कि 30 जनवरी को समाप्त होगी. वहीं यूपी में प्रवेश से पहले ही कांग्रेस की तरफ से अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, जयंत चौधरी, ओपी राजभर और मायावती को न्योता दिया गया था.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)