Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो (Bharat Jodo Yatra) यात्रा आज दिल्ली (Delhi) से उत्तर प्रदेश (UP) में प्रवेश कर जाएगी. तीन दिन तक ये यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन महत्वपूर्ण जिलों में रहेगी. इस भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेसी बेहद उत्साहित हैं. यात्रा को लेकर पूरा रूट फाइनल कर दिया गया है. कांग्रेसी पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटे हैं. आइए सबसे पहले हम आपको इस भारत जोड़ो यात्रा का पूरा रूट समझाते हैं.
3 जनवरी को सुबह भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद लोनी बॉर्डर से शुरू होगी. इसके बाद ये लोनी तिराहा होते हुए यात्रा शाम को बागपत में प्रवेश कर जाएगी. यहां मवीकला गांव में रात्रि विश्राम होगा. जहां एक तरफ एक रिसॉर्ट में कांग्रेस के बड़े नेताओं के रुकने की व्यवस्था की गई है. वहीं पास में ही 30 बीघा जमीन पर अलग से टेंट लगाकर कार्यकर्ताओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है.
ये है यात्रा का कार्यक्रम
इसके बाद 4 जनवरी को सुबह 6 बजे राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे. जो बागपत, सिसाना, होते हुए करीब 10 बजे गुफा वाले बाबा मंदिर के पास रुकेगी. यहां राहुल गांधी विश्राम और भोजन करेंगे और कार्यकर्ताओं से मंथन भी करेंगे. यहां चार से पांच घंटे रुकने के बाद राहुल गांधी करीब तीन किलोमीटर का सफर गाड़ियों से तय कर सरूरपुर में गैस एजेंसी पहुंचेंगे. यहां से पैदल यात्रा की फिर शुरुआत करके शाम को करीब साढ़े 6 बजे छपरौली (चुंगी) पहुंच जाएंगे. यहां यात्रा का समापन हो जाएगा. इसके बाद शामली के एलम के लिए रवाना हो जाएगी.
कांग्रेस को यात्रा से हैं ये उमीदें
पांच जनवरी को सुबह 7 बजे फिर भारत जोड़ो यात्रा शामली के एलम से शुरू होगी, जो कांधला होते सुबह 11 बजे ऊंचा गांव पहुंचेगी. यहां पांच घंटे का विश्राम है और फिर दोपहर 3 बजे यात्रा शुरू करके राहुल गांधी कैराना पहुंचेंगे. यहां से वो यूपी -हरियाणा बॉर्डर पार करके पानीपत में प्रवेश कर जाएंगे. राहुल गांधी की ये भारत जोड़ो यात्रा अपने मकसद में कितना कामयाब होगी ये तो आने वाला वक्त तय करेगा, लेकिन इतना साफ है कि इस यात्रा ने कांग्रेसियों का उत्साह जरूर सांतवे आसमान पर ला दिया है. उन्हें उम्मीद है कि यूपी में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन हासिल करने में ये यात्रा बहुत बड़ी मददगार साबित हो सकती है.
तीन जिलों 6 विधानसभा को कवर करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी अपनी इस भारत जोड़ो यात्रा में तीन जिलों की 6 विधानसभा को कवर करेंगे. इसमें गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा, बागपत जिले की बागपत, बड़ौत और छपरौली विधानसभा शामिल है. जबकि शामली जिले की शामली विधानसभा और कैराना विधानसभा शामिल हैं. कांग्रेस को लगता है इस भारत जोड़ो यात्रा के सहारे वो पूरे यूपी में बड़ा संदेश दे पाएगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए मेरठ से 60 बस और 200 गाड़ियों से कांग्रेस कार्यकर्ता गाजियाबाद पहुंचेंगे. वहीं कांग्रेस का दावा है कि 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता गाजीबाद में जमा होंगे.
राहुल गांधी कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक भले ही भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं, लेकिन जिस यूपी से दिल्ली का रास्ता तय होता है. उस यूपी के तीन जिलों तक ही इस यात्रा का सिमटना सवाल भी खड़े कर रहा है कि क्या पश्चिमी यूपी की धरती से पूरब तक राहुल गांधी बड़ा संदेश देने में कामयाब हो पाएंगे. इतना ही नहीं क्या वो मिशन 2024 का रास्ता भी आसान कर पाएंगे.
UP Politics: वरुण गांधी, राहुल, कांग्रेस और BJP के बीच क्यों खामोश हैं अखिलेश यादव? जानिए वजह