Bharat Jodo Yatra: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (UP Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा यूपी में चल रही है. ये यात्रा तीन जनवरी को यूपी में आई थी, जबकि पांच जनवरी तक रहेगी. इस बीच बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) नेताओं के ओर लगातार बयानबाजी हो रही है. अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का एक बयान आया है. 


भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "यात्रा से आम नागरिकों का जुड़ाव बिल्कुल नहीं है. देशभर से अपने कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्षों को एसी गाड़ियों में बुलाया है. आम जनता और स्थानिय नागरिकों का इनकी यात्रा से कोई लेना देना नहीं है. महात्मा गांधी ने ठीक ही कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए. कांग्रेस गलत हाथों में चली गई है. आज वही परिणाम जनता ने भुगता है."






UP Politics: 'नीतीश और तेजस्वी सरकार ने पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त कर चुनाव कराया', भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान


डिप्टी सीएम का बयान
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, "जब-जब इनका यूपीए वन और टू में शासन हुआ तो इन्होंने भ्रष्टाचार के सारे पैमाने तोड़ दिए. भले ही वो कहें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दूसरा चुन लिया गया है लेकिन कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के आसपास घूम रही है. लेकिन ये असली गांधी भी नहीं हैं. असली गांधी तो महात्मा गांधी ही थे. उनके नाम पर ये लोगों को गुमराह करते आ रहे हैं. मेरे पिताजी का नाम स्वर्गीय सुरेश पाठक था. लेकिन उनके बाबा का नाम क्या था."


ब्रजेश पाठक ने कहा, "सब लोग सुनते हैं कि इनके दादा फिरोज गांधी थे. वो गांधी कहां से लाए थे ये सबको पता है. इनसे पूछिएगा हर साल हमलोग अपने पूर्वजों की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि करते हैं तो क्या ये कभी बाबा के मजार पर गए हैं. कुछ नहीं कहेंगे. जिसको अपने बाबा के बारे में ज्ञान नहीं है, अपने परबाबा के बारे में कोई ज्ञान है क्या. जवाहर लाल नेहरू उनके नाना हैं."