भारत जोड़ो यात्रा पर राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ, जानिए क्या कहा?
Bharat Jodo Yatra पर चंपत राय ने कहा, ''इसमें कुछ भी गलत नहीं है, मैं RSS का कार्यकर्ता हूं और संघ कभी भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की निंदा नहीं करता.'
![भारत जोड़ो यात्रा पर राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ, जानिए क्या कहा? Bharat Jodo Yatra In UP Ram Mandir Trust Secretary Champat Rai praised Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा पर राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ, जानिए क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/2b812540eb45171a33914cade95b473f1665488459015275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास द्वारा उत्तर प्रदेश में शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के एक दिन बाद मंगलवार को राम मंदिर न्यास के सचिव चंपत राय ने भी यात्रा की सराहना की है.
फैजाबाद सर्किट हाउस में मंगलवार देर शाम न्यास की बैठक में शामिल होने के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चंपत राय ने कहा, ''देश में पैदल चल रहे एक युवक का मैं आभार व्यक्त करता हूं, मैं उसके इस कदम की सराहना करता हूं.''
राय ने कहा, ''इसमें कुछ भी गलत नहीं है, मैं आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का कार्यकर्ता हूं और आरएसएस कभी भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की निंदा नहीं करता.'' उन्होंने कहा, ‘‘वह (राहुल गांधी) इस खराब मौसम में चल रहा है, इसकी सराहना की जानी चाहिए, मुझे कहना होगा कि हर किसी को देश की यात्रा करनी चाहिए.’’
राम मंदिर न्यास के एक अन्य वरिष्ठ न्यासी गोविंद देव गिरि ने भी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सराहना करते हुए कहा, 'मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें आशीर्वाद दें ताकि राष्ट्र एकजुट, मजबूत और सामंजस्यपूर्ण बना रहे. भारत जोड़ो अच्छा नारा है और भारत को एकजुट होना चाहिए.'
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने यात्रा की सफलता के लिए राहुल गांधी पर भगवान श्रीराम के आशीर्वाद की कामना की.
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने गांधी को भेजे एक पत्र में राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से देश को एकजुट करने के कदम के लिए अपना समर्थन दिया. दास ने गांधी को लिखा, 'मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि जिस मिशन के लिए आप लड़ रहे हैं, वह सफल हो, मैं आपको आपके लंबे जीवन का आशीर्वाद देता हूं.'
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पिछले वर्ष सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुरू हुई और अब तक 10 राज्यों से गुजरते हुए इस महीने कश्मीर में समाप्त होगी. गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार की दोपहर गाजियाबाद की लोनी सीमा से उप्र में दाखिल हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)