UP News: सर्दियों के ब्रेक के बाद भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को फिर से शुरू होगी. यह दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी और गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी के जरिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रवेश करेगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह यात्रा पश्चिमी यूपी के बागपत और शामली (Shamli) से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी. यह पदयात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म होगी. 


यह यात्रा 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेंगी. राहुल गांधी इस यात्रा के साथ 20 जनवरी को जम्मू पहुंचेगे. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 2022 में 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. अब तक 10 राज्यों से गुजरते हुए 2800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है. कांग्रेस ने यात्रा से जुड़ा हुआ शेड्यूल जारी किया है. जिसके तहत यह यात्रा 12 जनवरी को पंजाब पहुंचेगी. 


'भारत जोड़ो यात्रा' का आगे का कार्यक्रम


ब्रेक के बाद मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट के मरघट हनुमान मंदिर से निकलेगी और दोपहर 12 बजे लोनी से यूपी में प्रवेश करेगी. यूपी कांग्रेस को यात्रा का झंडा सौंपा जाएगा. अगले दिन 4 जनवरी को बागपत से शामली के निकलेगी. इसके बाद 5 जनवरी की सुबह 6 बजे से शामली से यात्रा निकलकर शाम 6.30 बजे हरियाणा के पानीपत पहुंचेगी. अगले दिन 6 से 11 जनवरी तक पदयात्रा हरियाणा में रहेगी. 7 जनवरी को पानीपत में राहुल गांधी की बड़ी सभा होगी. इसके बाद वह 8 या 9 जनवरी को कुरुक्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी 12 जनवरी को पंजाब में पदयात्रा शुरू करेगी. 


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand Politics: हरीश रावत ने रोटी-गुड़ की पार्टी के बहाने BJP सरकार को घेरा, अनाजों की अनदेखी का लगाया आरोप