Bharat Jodo Yatra In Uttar Pradesh : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को बागपात (Baghpat News) के मवीकला में पहुंचेगी जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार की शाम को ही यहां पहुंचने लगे हैं.


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करते हुए राहुल गांधी मंगलवार सुबह गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश की यात्रा शुरू करेंगे और शाम को बागपत में पहुंच जाएंगे. मंगलवार की रात में वह मवीकलां में एक फार्म हाउस में रुकेंगे और बुधवार की सुबह मवीकलां से वह फिर आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी यात्रा के स्वागत और प्रबंधन में जुट गये हैं.


पार्टी के जिला इकाई अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने बताया कि बागपत के मवी कलाँ गांव में यात्रा का रात्रिप्रवास रहेगा . उनका कहना था कि रात्रि प्रवास के लिए मवी कला गांव के हरी केस्टल फार्म हाउस में राहुल गाँधी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए व्यवस्था की गई है .


ढाई सौ विशिष्ट अतिथि होंगे
चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी के साथ करीब ढाई सौ विशिष्ट अतिथि होंगे जिनके लिए बड़े पांडाल में गद्दे और कंबलों का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के लिए खाना बनाने का काम आज से ही शुरू हो गया है.


खाना बनाने वाले एक कारीगर ने बताया कि काफी लोग खाना बनाने में लगे हुए हैं . उनके अनुसार रसोई में पूरी सब्जी के साथ ही मिठाई भी बनाई जा रही है.


जिले में यात्रा मार्ग के बारे में बताते हुए चौधरी ने कहा कि बुधवार की सुबह मवी कलां गांव से शुरू होगी और गुफा मंदिर पहुंचेगी जहां दर्शन और भोजन के लिए कुछ समय के लिए विश्राम किया जाएगा. उनके मुताबिक यात्रा पुनः: प्रारंभ होकर सरूरपुरकलां गांव से होते हुए बड़ौत कस्बे में प्रवेश करेगी.


चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी बड़ौत के छपरौली चुंगी में आयोजित नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे और सभा समाप्त होने के बाद शामली जिले के लिए आगे की यात्रा रवाना होगी.


Bharat Jodo Yatra: आज यूपी पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस ने लॉन्च किया ये गाना