Salman Khurshid On Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. यूपी में 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से ये यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इस बीच कोरोना गाइडलाइंस को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी किसी साइंटिस्ट ने कोरोना से सतर्क रहने के लिए नहीं कहा है. जो अफवाह फैलाई जा रही है हम उस पर विश्वास नहीं रखते.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करने पहुंचे वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम ऊपर वाले से प्रार्थना करते हैं कि कभी कोरोना जैसी महामारी भारतवर्ष में ना आए. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी वैज्ञानिक ने नहीं कहा है कोरोना का डर और उससे सतर्क रहने के लिए नहीं कहा है. हम सतर्क रहेंगे अगर कोई साइंटिस्ट का प्रोटोकॉल आता है, तो हम सोचेंगे. जो अफवाह फैलाई जा रही है हम उस पर विश्वास नहीं रखते.
अखिलेश-मायावती को न्योता देने पर बोले खुर्शीद
भारत जोड़ो यात्रा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, मायावती और ओम प्रकाश राजभर को न्योता देने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी जी ने बीजेपी को छोड़कर सभी को निमंत्रण देने के लिए कहा है. कांग्रेस ने विपक्ष के सभी नेताओं को निमंत्रण दिया है. सलमान खुर्शीद ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर इस्लामाबाद से शुरुआत करनी होगी तो वहां से भी की जाएगी, लेकिन हमारे संबंध उससे नहीं हैं. जो हम और करीब ला सकते हैं. किसी भी मामले में स्टेप उठाना सरकार का काम है. अगर सरकार कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो हम सरकार के साथ हैं.
2024 को लेकर कही ये बात
सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम सरकार को परामर्श दे सकते हैं कि दुनिया को देखते हुए क्या कदम उठाना है. ये तो सरकार को देखना है. हमको अपने देश से मतलब है. हम जो चाहे वो देश की सेवा के लिए कर सकते हैं. 2024 को लेकर खुर्शीद ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन पार्टी मानती है कि जब तक विपक्षी दल एक नहीं होंगे, जो लोग हम पर प्रभावी हो रहे हैं देश पर दबाव डाल रहे हैं, जो कांग्रेस का लड़ने का अधिकार है, विपक्ष का अधिकार है. जो लोग भी हमारे साथ मिलकर आना चाहते हैं हम उनके साथ बैठकर वार्ता करने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-UP Politics: मायावती के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का जबरदस्त पलटवार, RSS का नाम लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना