UP News: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार 'लल्लू' ने यात्रा के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि अब तक गन्ना किसान परेशान हैं और 10 हजार करोड़ से ज्यादा का बकाया गन्ना किसानों का है, जो शुगर मिले भुगतान नहीं कर रही है. आवारा जानवर किसानों की फसलों को खा रहे हैं यूरिया महंगा है, बहुत महंगाई हो गई है.


अजय कुमार 'लल्लू' ने आगे कहा कि आम आदमी परेशान है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री खुद परेशान हैं. डॉक्टर उनकी नहीं सुन रहे हैं. उन्हीं के विभाग का मामला है, रोज छापेमारी करते हैं, रोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, लेकिन अधिकारियों की नहीं सुनते हैं. 


'सीएम योगी मुंबई में फिल्म शूटिंग में मस्त'
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार 'लल्लू' ने कहा कि सीएम योगी मुंबई में फिल्म शूटिंग में मस्त है. ब्रांड एंबेस्डरिंग करने गए हैं. उत्तर प्रदेश में कुलपति विनय पाठक 27 विश्वविद्यालयों के कुलपति हैं, जिनकी डिग्री फर्जी है और उनके अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने अभी एक ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय से 35 हजार करोड़ का टाईअप किया है जिससे किया है वह फर्जी है.


सपा और बसपा के समर्थन पर अजय कुमार 'लल्लू' ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह यात्रा है और हम सब का स्वागत करने के लिए निकले हुए हैं. इतिहास अखिलेश यादव से सवाल करेगा और पूछेगा कि जब एक नौजवान, किसान, खेत खलियान, महंगाई, बेरोजगारी के सवाल पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक सड़कों पर चला था और ठंड में चला था, ठिठुरन में चला था, लोगों के साथ चला था संघर्ष के रास्ते पर चला था, उस समय आप कहां थे. अखिलेश यादव को इसका जवाब नहीं मिलेगा. 


उत्तर प्रदेश में केवल 3 जिलों से निकल रही भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर अजय कुमार 'लल्लू' ने कहा कि जब भूकंप आता है, तो पूरी धरती हिलती है. यह भूकंप है, इस यात्रा को सदियों तक याद रखा जाएगा. जनता का प्यार राहुल गांधी की यात्रा के साथ है. बच्चे-बूढ़े, छोटे-बड़े, महिलाएं राहुल गांधी की यात्रा का भव्य स्वागत कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:-


Haldwani Banbhoolpura News: हल्द्वानी अतिक्रमण मामले पर पहली बार बोले सीएम धामी- बनभूलपुरा के लोग अदालत पर रखें भरोसा