Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर (Loni Border) होते यूपी में प्रवेश कर गई और बागपत (Baghpat) तक चली. हालांकि इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बागपत से वापस दिल्ली लौट गए. वह बागपत के मवी कला में रात में विश्राम नहीं करेंगे. राहुल गांधी बुधवार को बागपत (Baghpat) जाएंगे. ये यात्रा बुधवार सुबह 6 बजे मवी कला से शुरू होगी और शामली पहुंचेगी. इस बीच कांग्रेस की इस यात्रा को पीस पार्टी (Peace Party) का समर्थन मिला है. बुधवार को पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब, राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे. 


पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 4 जनवरी को पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अयूब शामिल होंगे. उन्होंने बाताय कि डॉ अयूब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में बुधवार सुबह 8 बजे बागपत से शामिल होंगे. पीस पार्टी की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि "राहुल गांधी जिस प्रकार भारत जोड़ो यात्रा के जरिए सांप्रदायिक राजनीति के वातावरण में एक सुखद अनुभव के लिए प्रयास कर रहे हैं एवं हमने महसूस किया कि जब कुछ दलों की सांप्रदायिक राजनीति से समाज और राष्ट्र टूट रहा हो तो राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा एक देश के नागरिकों के लिए एक सुखद अनुभव हैं."


भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे पीस पार्टी के अध्यक्ष 


नोट में कहा गया है कि "एक सप्ताह पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की तरह से दिए गए निमंत्रण पत्र पर विस्तृत चर्चा के बाद सह सम्मान स्वीकारते हुए पीस पार्टी इस यात्रा का समर्थन करती है और पीस पार्टी ने फैसला लिया है कि पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब साहब और पार्टी के कार्यकर्ता 4 जनवरी को बागपत में शामिल रहेंगे. पीस पार्टी हमेशा न्याय एवं शांति के संघर्ष में भागीदार रही है." 


4 जनवरी को बागपत में होंगे शामिल


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में 5 जनवरी तक रहेगी, 4 जनवरी को राहुल गांधी बागपत से शामली तक पैदल यात्रा करेंगे. यूपी में राहुल गांधी करीब 110 किमी पैदल चलेंगे. कांग्रेस ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं को न्योता भेजा है. माना जा रहा है कि इस यात्रा में कुछ विपक्ष के नेता शामिल भी हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा से वापस दिल्ली लौटे राहुल गांधी, आज बागपत में नहीं करेंगे रात्रि विश्राम