UP News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को यूपी के बागपत (Baghpat) में प्रवेश कर गई. हालांकि राहुल गांधी बागपत से वापस दिल्ली लौट गए हैं. वह बागपती के मवी कला में रात में विश्राम नहीं करेंगे. राहुल गांधी बुधवार को बागपत (Baghpat) जाएंगे. यह यात्रा बुधवार सुबह 6 बजे मवी कला से शुरू होगी और शामली पहुंचेगी.


यूपी में राहुल गांधी की पहले दिन की यात्रा समाप्त हो गई और वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट गए. यह  यात्रा दिल्ली के कश्मीर गेट होते हुए यूपी के गाजियाबाद पहुंची थी और फिर वहां से बागपत गई. राहुल गांधी यात्रा से पहले दिल्ली के मरघट हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. वहीं, यूपी में बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी का स्वागत किया. इस दौरान मंच से प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे अपने बड़े भाई पर गर्व है.  प्रियंका ने कहा, ' इन पर एजेंसियां लगाई गईं लेकिन ये डरे नहीं. मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे.  कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे भाई तुम योद्धा हो.'


आज की यात्रा में राहुल-प्रियंका के साथ दिखे ये चेहरे


पहले दिन की यात्रा में राजनीति के कई दिग्गज चेहरे भी नजर आए. राहुल और प्रियंका के बीच नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला दिखे और उन्हें गले लगाकर भावुक हो गए. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, अंबिका सोनी और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी भी इस यात्रा में दिखीं. इनके अलावा रॉ के पूर्व सचिव ए एस दुलात भी राहुल गांधी के साथ हाथ से हाथ मिलाए नजर आए. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी हर उम्र के लोगों के साथ मिलते और बात करते हुए देखे गए.


ये भी पढ़ें -


Bharat Jodo Yatra in UP: 'तपस्वियों को सलाम...', यूपी में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री पर बोले जंयत चौधरी