Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी टी शर्ट (Rahul Gandhi T-Shirt) में घूमते नजर आ रहे हैं, इस पर काफी सियासत भी देखने को मिली और अब राहुल की इस टी शर्ट पर योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने टी-शर्ट के अंदर इनर पहनी हुई है इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से वो अपनी खोई हुई राजनीतिक विरासत पाने की कोशिश कर रहे हैं. 


रामदेव ने राहुल गांधी के तपस्वी और पुजारी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नसीहत दी कि इस तरह के बयानों से उनकी छवि धूमिल होती है. जिस तरह से वह भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं ऐसे बयानों से भारत तोड़ने की बात होती है. 


राहुल गांधी की टी शर्ट पर कसा तंज
योग गरु बाबा रामदेव ने इतनी ठंड में राहुल गांधी के टीशर्ट पहनने पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने टीशर्ट के नीचे इनर पहनी हुई है ठंड में ज्यादा कपड़े पहनने की जरूरत नहीं होती. हमने तो जीवन भर ठंड हो या गर्मी सिर्फ दो ही कपड़े पहने हैं. राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से अपनी खोई हुई राजनीतिक विरासत को पाना चाहते हैं यह सब का लोकतांत्रिक अधिकार है. 


पुजारी और तपस्वी वाले बयान पर कही ये बात
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि ये देश पुजारियों का नहीं बल्कि तपस्वियों का है. इस पर निशाना साधते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि ये सिर्फ राजनीतिक हथकंडे हैं. भारत तपस्वियों, पुजारियों, ब्राह्मणों, दलितों सबका देश है. राजनीतिक लोग इन्हें बांटने का कार्य करते हैं. उनके हमदर्द बनते हैं और अपने आप को सही दिखाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाते हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए मेहनत कर रहे हैं. इस तरह के बयानों से उनकी छवि धूमिल होती है.  उनके सलाहकार, जो उन्हें सलाह देते हैं उसपर सोचना चाहिए. 

जोशीमठ के पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री
जोशीमठ आपदा में प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए योग गुरु रामदेव आगे आए हैं. कनखल के दिव्य योग मंदिर से स्वामी रामदेव ने राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर जोशीमठ के लिए रवाना किया. जोशीमठ में प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए पतंजलि योगपीठ की ओर से दो हजार कंबल और राशन सामग्री भेजी गई है. स्वामी रामदेव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए पतंजलि योगपीठ तत्पर है. बुधवार को आचार्य बालकृष्ण जोशीमठ पहुंचकर राहत सामग्री लोगों में बाटेंगे. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा नेता की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले सांसद बर्क, कहा- 'फांसी के तख्ते को भी चूमने में संकोच नहीं'