(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे RLD चीफ जयंत चौधरी, बताई ये वजह
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से आएलडी चीफ जयंत चौधरी ने मना कर दिया है. बता दें कि तीन जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में प्रवेश करने वाली है.
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से आएलडी चीफ जयंत चौधरी ने मना कर दिया है. इससे पहले जानकारी मिली थी कि जयंत चौधरी, मायावती और अखिलेश यादव को यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था. बता दें कि तीन जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में प्रवेश करने वाली है. आरएलडी का कहना है कि जयंत के पहले से तय कार्यक्रम हैं. व्यस्तता के कारण राहुल गांधी की यात्रा में जयंत चौधरी भाग नहीं ले पाएंगे. आपको बता दें कि 3 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से लोनी बॉर्डर होते हुए यूपी के गाजियाबाद जनपद में प्रवेश करेगी.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ तीन जनपदों से होकर गुजरेगी, लेकिन बीजेपी के तमाम विरोधी दलों को अपने साथ जोड़कर कांग्रेस यूपी में एक बड़ा संदेश देने की कोशिश में है. यही वजह है कांग्रेस ने सपा, बसपा और रालोद के अध्यक्षों को भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने का न्योता देने की योजना बनाई. हालांकि इस न्योते को लेकर इन पार्टियों का क्या रुख रहता है ये कहना फिलहाल मुश्किल है. हालांकि माना जा रहा है कि रालोद के जयंत चौधरी, राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी यूपी में करीब 110 किमी की पैदल यात्रा करेंगे.
तीन जनवरी के यूपी में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा
आपको बता दें कि 3 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से लोनी बॉर्डर होते हुए यूपी के गाजियाबाद जनपद में प्रवेश करेगी. इसके बाद अगले दिन 4 जनवरी को राहुल गांधी बागपत में यात्रा करेंगे और फिर शामली होते हुए हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी. राहुल गांधी यूपी में करीब 110 किमी की पैदल यात्रा करेंगे.