Bharat Jodo Yatra in UP: उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. यूपी कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस यात्रा को बड़ा और असरदार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) ने बड़ा बयान दिया है. सिद्दीकी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को सपा का साथ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य इस यात्रा में शामिल होंगे. 


नसीमुद्दीन सिद्दिकी आज बुलंदशहर पहुंचे थे जहां उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस की इस यात्रा में समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य और फारुख अब्दुल्ला भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को सुबह 10 बजे भारत जोड़ो यात्रा यूपी के लोनी बॉर्डर से गाजियाबाद में प्रवेश करेगी. इसके बाद ये यात्रा बागपत, शामली से होते हुए सोनीपत हरियाणा में प्रवेश करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का राजनीति से कोई वास्ता नहीं है. ये यात्रा गरीब, बेरोजगार, बेबस महिलाओं के लिए है. 


वरुण गांधी पर कही ये बात


वहीं जब नसीमुद्दीन से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में आने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब वो खुद ही देंगे. इस दौरान नसीमुद्दीन ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि देश का बंटवारा कांग्रेस ने नहीं किया और अंग्रेजों के हिमायती कौन थे ये सब जानते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए नसीमुद्दीन ने कहा कि ये पाकिस्तान जोड़ो यात्रा नहीं है जो पाकिस्तान में निकाली जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा में भाजपा को छोड़कर सभी दलों को दावत दी गई है, जिन सियासी जमातों को दावत नहीं दी गई वह अब दी जाएगी. कई नेताओं ने आमंत्रण को स्वीकार कर यात्रा में शामिल होने की बात भी की है. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: OBC आरक्षण पर सियासत के बीच भूपेंद्र चौधरी ने बताया आगे क्या होगी सरकार की रणनीति, जानें- क्या कहा?