Bharat Jodo Yatra: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में तीन जनवरी को "भारत जोड़ो यात्रा" (Bharat Jodo Yatra) का आगमन हो रहा है. इसको लेकर कांग्रेस ने राज्य में तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए बीजेपी (BJP) नेता, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के विरोधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं को निमंत्रण मिला है. 


"भारत जोड़ो यात्रा" में शामिल होने के लिए कांग्रेस के ओर से पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता दिनेश शर्मा को निमंत्रण मिला है. उनके अलावा अखिलेश यादव के विरोधी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को भी यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा गया है. वहीं कांग्रेस ने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है.


Bharat Jodo Yatra: क्या राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव? खुद दिया ये जवाब


बीएसपी सांसद हुए थे शामिल
हालांकि इससे पहले बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव दिल्ली में "भारत जोड़ो यात्रा" में शामिल हुए थे. जबकि जयंत चौधरी कांग्रेस की यात्रा में शामिल नहीं होंगे. इसकी वजह आरएलडी के ओर से बताई गई है, जिसमें कहा गया है कि जयंत के पहले से तय कार्यक्रम हैं. जिसके कारण जयंत चौधरी इस यात्रा में भाग नहीं ले पाएंगे. लेकिन कांग्रेस सभी विपक्षी दलों को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है. 


बता दें कि ये "भारत जोड़ो यात्रा" तीन जनवरी से यूपी स्थित गाजियाबाद से शुरू होगी. ये यात्रा गाजियाबाद में लोनी बार्डर से प्रवेश करेगी. इस यात्रा के लिए पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन इस बीच अखिलेश यादव ने भी कहा है कि उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है.