Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर योगी के मंत्री का तंज, कहा- 'कितनी भी यात्राएं कर लें, लेकिन...'
UP Politics: नितिन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का यूपी में कोई वजूद नहीं है. देश के कई राज्यों में कांग्रेस शून्य हो गई है. राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं कर लें पर उनका राजनीतिक भविष्य नहीं दिखता.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) को लेकर यूपी सरकार में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) ने पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के घोटालों के साम्राज्य को जनता भूली नहीं है. देश के कई राज्यों में कांग्रेस का संगठन शून्य हो चुका है. यूपी में भी कांग्रेस निल है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कितनी भी यात्राएं कर लें, लेकिन उनका राजनैतिक भविष्य नहीं है. राज्यमंत्री ने ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें राजनीति में जगह नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि वो हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं.
यूपी के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल हरदोई पहुंचे थे जहां उन्होंने नगर पालिका के एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. नितिन अग्रवाल से जब पूछा गया कि राहुल गांधी कहते हैं कि बीजेपी को सिर्फ उनकी टी-शर्ट दिखती है लेकिन गरीब बच्चों के कपड़े नहीं दिखते तो उन्होंने कहा कि राहुल बयान देने से पहले जनता को बताएं जब उनकी सरकार थी एक बेटी की निर्मम हत्या की गई थी, वो विदेश में थे. उनका क्या कहना है. उन्होंने कहा कि वो बचकाने बयान देते है राहुल जिम्मेदार हैं, उन्हें जिम्मेदारी भरा बयान देना चाहिए.
भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना
नितिन अग्रवाल ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार निरंतर विकास कर रही है और विकास की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचा रही है. 90 करोड़ लोगों को केंद्र सरकार फ्री राशन योजना दे रही है, तमाम जनहित की योजनाएं, अन्य सरकार ने नहीं चलाई. नितिन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का यूपी में कोई वजूद नही है. देश के कई महत्वपूर्ण राज्यों में भी कांग्रेसी शून्य हो गई है. उनका संगठन शून्य है. कांग्रेस से जनता का विश्वास उठ चुका है और राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं कर लें लेकिन उनका राजनीतिक भविष्य बनता नहीं दिख रहा है.
ओवैसी को लेकर कही ये बात
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गिराए जा रहे घरों को लेकर ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा ओवैसी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए. ओवैसी के बयान ऐसे ही होते हैं. हिंदू मुस्लिम कराकर वो अपनी राजनीति करते हैं. उनका बयान घटिया और निंदनीय है. ओवैसी जैसे नेताओं को राजनीति में जगह नहीं मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, कहा- 'सिनेमा को नफरत की तलवार से दो फाड़ किया जा रहा है'