Bharat Jodo Yatra UP: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत तीन जनवरी से यूपी में हो रही है. यात्रा शुरू होने से पहले यूपी के लिए भारत जोड़ो यात्रा का एक खास गाना लॉन्च किया गया है. इस यात्रा की शुरूआत यूपी में गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बार्डर (Loni Border) से शुरू होगी. यहां कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यात्रा की शुरूआत करेंगे. 


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करते हुए राहुल गांधी मंगलवार सुबह गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश की यात्रा शुरू करेंगे और शाम को बागपत में पहुंच जाएंगे. मंगलवार की रात में वह मवीकलां में एक फार्म हाउस में रुकेंगे और बुधवार की सुबह मवीकलां से वह फिर आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी यात्रा के स्वागत और प्रबंधन में जुट गये हैं. वहीं इस यात्रा के यूपी में शुरू होने से पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है.







UP School Closed: ठंड का असर, लखनऊ में 12वीं तक के स्कूल बंद, गोरखपुर सहित इन जिलों में बदली टाइमिंग


प्रियंका गांधी ने शेयर किया वीडियो
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "आइए प्रेम व प्रगति के लिए दो कदम साथ चलें. 3 जनवरी 2023 से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनें. उत्तर प्रदेश कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा गीत." इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने उस वीडियो का लिंक शेयर किया है. 


कांग्रेस के जिला इकाई अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "बागपत के मवी कलाँ गांव में यात्रा का रात्रिप्रवास रहेगा. रात्रि प्रवास के लिए मवी कला गांव के हरी केस्टल फार्म हाउस में राहुल गाँधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए व्यवस्था की गई है. राहुल गांधी के साथ करीब ढाई सौ विशिष्ट अतिथि होंगे, जिनके लिए बड़े पांडाल में गद्दे और कंबलों का इंतजाम किया गया है."