Bharat Jodo Yatra in UP: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने जनपद वार भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गौतम बुद्ध नगर इस यात्रा का नेतृत्व किया. उनके साथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए. इसकी शुरूआत ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव से हुई है. यह यात्रा ग्रेटर नोएडा के गांवों से होते हुए शाम को बुलंदशहर पहुंचेगी. कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकल रही भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस जनपदवार भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव से शुरू हुई यात्रा 21 जिलों में रात्रि प्रवास करते हुए 22 दिसंबर को रामपुर में पहुंचकर संपन्न होगी.


नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया यात्रा का शुभारंभ


पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव से इस यात्रा का शुभारंभ किया. उनके साथ में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस यात्रा में शामिल हुए. हाथों में भारत जोड़ो यात्रा के झंडे लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साह में नजर आए और इस दौरान बेसरा गांव में जगह-जगह पर सभी कार्यकतार्ओं पर फूलों की वर्षा भी हुई और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कई जगह पर स्वागत किया गया.


रात्रि में बुलंदशहर में होगा प्रवास


इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने बताया कि यह यात्रा बिसरख से शुरू हुई है. इसके बाद यह पतवारी गांव जाएगी और फिर वैदपुरा गांव जाएगी. जहां पर स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा. उसके बाद दादरी होते हुए बुलंदशहर के लिए यह यात्रा निकल जाएगी और रात्रि में बुलंदशहर में ही प्रवास किया जाएगा. यह गौतमबुद्धनगर से शुरू होकर बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर , बिजनौर, अमरोहा, सम्भल और मुरादाबाद से गुजरेगी.