Uttarakhand News: हरिद्वार में नदी में फंसी भारत-नेपाल मैत्री बस, मची चीख-पुकार, जानें- कैसे बची यात्रियों की जान?
Haridwar Bus News: नेपाल से हरिद्वार आ रही बस कोतवाली नदी के पास पहुंची तो पानी के तेज बहाव में डगमगाने लगी. धीरे-धीरे पानी बढ़ने के साथ बस नदी में समाने लगी. ऐसे में तमाम यात्री चीख-पुकार करने लगे.
Bharat-Nepal Maitri Bus Trapped In River: उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरिद्वार (Haridwar) क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जिले के चिड़ियापुर बॉर्डर (Chidiyapur Border) के पास बहने वाली कोतवाली नदी में अचानक तूफान आने से इसे पार कर रही भारत-नेपाल मैत्री बस पानी के तेज बहाव में बहने लगी. बहते-बहते बस नदी के किनारे पत्थरों में जा फंसी. इसके बाद बस में सवार तमाम यात्री आनन-फानन में उतरकर नदी के ऊपर बना रहे पुल के पिलरों के ऊपर चढ़ गए. कुछ यात्री बस में फंसे रहे, जिन्हें बाद में एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाया.
बस के नदी में फंसे होने की सूचना मिलते ही यूपी और उत्तराखंड की पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार तमाम यात्रियों का रेस्क्यू का काम शुरू किया गया. जानकारी के मुताबिक बस नेपाल से हरिद्वार आ रही थी और जैसे ही बस कोटावाली नदी के पास पहुंची तो पानी के तेज बहाव में डगमगाने लगी. धीरे-धीरे पानी बढ़ने के साथ बस नदी में समाने लगी. बस में बैठे तमाम यात्री चीख पुकार करने लगे. नदी के पास कुछ लोगों ने जब की पुकार सुनी तो उन्होंने इसकी सूचना यूपी और उत्तराखंड पुलिस को दी. इसके बाद दोनों प्रदेशों की पुलिस मौके पर पहुंची.
यात्रियों को रस्सी के सहारे निकाला गया
इसके बाद यूपी-उत्तराखंड की पुलिस ने बस में फंसे तमाम यात्रियों को बचाने का प्रयास शुरू किया. वहीं उत्तराखंड पुलिस ने मौके से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी. पुलिस की सूचना के तुरंत बात ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने बस में फंसे तमाम यात्रियों को रस्सी के सहारे निकाला. बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है लेकिन अमूमन देखा गया है कि पानी के तेज बहाव में लापरवाही से गाड़ी ले जाने के बाद इस तरह के हादसे हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: देहरादून के नए एसएसपी अजय सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार, सामने होंगी ये चुनौतियां