Chaudhary Charan Singh के लिए भारत रत्न का एलान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Bharat Ratna Award 2024: बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर कहा कि आज किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर पीए मोदी का सादर अभिनन्दन करता हूं.
Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ‘एक्स’ पर पोस्ट करके दी है. वहीं चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के एलान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी को 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है. उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश के आर्थिक विकास को एक नई गति प्रदान की। भारत के विकास में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा."
पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी को 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2024
उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश के आर्थिक विकास को एक नई गति प्रदान की। भारत के विकास में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
वहीं बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर कहा कि आज किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर भारत सरकार का और प्रधानमंत्री मोदी का सादर अभिनन्दन करता हूं. चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर देश के गरीब किसानों के लिए काम किया. देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देना एक तरह से आज देश भर के किसानों का सम्मान हो रहा है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा- ''कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को अपने कार्यालय के अंदर भी नहीं लाने दिया, आर्थिक उदारीकरण की नींव रखने वाले और बहुभाषी व्यक्ति को अब पीएम मोदी के नेतृत्व के तहत भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.''
UP Politics: केंद्र सरकार के फैसले के बाद जयंत चौधरी का बड़ा एलान