(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आरएसएस से जुड़ा किसान संगठन 8 सितंबर को देगा देशव्यापी धरना, जानें क्या है मांग
Bharatiya Kisan Sangh to Protest: भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को देशव्यापी धरना देगा. संघ ने केंद्र सरकार से किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य देने की मांग की है.
Bharatiya Kisan Sangh to Protest: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबंधित 'भारतीय किसान संघ' (Bharatiya Kisan Sangh) ने 8 सितंबर को देशव्यापी धरना देने का ऐलान किया है. किसान संघ ने किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य देने की मांग को लेकर अल्टीमेटम के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा आश्वासन नहीं दिये जाने के विरोध में ये फैसला लिया है. भारतीय किसान संघ आठ सितंबर को देश के हर जिला मुख्यालय पर प्रतीकात्मक धरना देगा.
भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्र ने बुधवार रात बलिया जिले के नगरा कस्बे में भारतीय किसान संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी व प्रांतीय प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि संगठन ने किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिये जाने की मांग को लेकर मोदी सरकार को 31 अगस्त तक निर्णय करने का अल्टीमेटम दिया था. मगर सरकार ने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिये.
उन्होंने बताया कि भारतीय किसान संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी व प्रांतीय प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक में तय किया गया है कि केंद्र सरकार के उदासीन रुख को देखते हुए उस पर दबाव बढ़ाने के लिये आगामी आठ सितंबर को देश के हर जिला मुख्यालय पर प्रतीकात्मक धरना दिया जाएगा.
मिश्र ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस कार्यक्रम के पूर्व संघ के पदाधिकारी देश की राजधानी से लेकर हर प्रदेश की राजधानी व प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के मसले पर देश को वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि आठ सितंबर को प्रतीकात्मक धरना देने के बाद इसी दिन राष्ट्रीय महामंत्री बद्री नारायण चौधरी आगे के कदम की घोषणा करेंगे.
ये भी पढ़ें: