UP News: भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) में टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) पर मंगलवार रात फायरिंग हुई. रात करीब 9:30 बजे किसान नेता दिलबाग सिंह की कार पर 3 राउंड गोली चली. ये घटना गोला कोतवाली (Gola Thana) इलाके की भदेंड (Bhadend) गांव के पास हुई है. इससे पहले किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर बेंगलुरु (Bengaluru) में स्याही फेंकी गई थी. 


तिकुनिया कांड में हैं गवाह
लखीमपुर खीरी में किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर मंगलवार की रात फायरिंग हुई. ये घटना गोला कोतवाली क्षेत्र के भदेंड गांव के पास हुई है. तब किसान नेता अपनी कार से घर जा रहे थे. उसकी वक्त पीछे बाइक से कार ओवरटेक करते हुए कार के टायर पर फायरिंग की गई. इसके बाद कार के शीशे पर दो राउंड फायरिंग हुई. इस हमले में किसान नेता दिलबाग सिंह बाल-बाल बच गए. दिलबाग सिंह तिकुनिया कांड मामले में गवाह हैं. जिसमें गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं.


Azam Khan से आज मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, कपिल सिब्बल भी रहेंगे मौजूद


राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही
वहीं मंगलवार को टिकैत के ऊपर स्याही फेंकने की घटना को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर सोमवार को बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकी गई थी. राकेश टिकैत बेंगलुरू के प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. जिस समय टिकैत पीसी करने वाले थे, उसी समय एक अज्ञात शख्स ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी. इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने भी स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.


ये भी पढ़ें-


Mathura News: मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास शराब की बिक्री आज से पूरी तरह प्रतिबंधित, 37 दुकानों पर लग जाएगा ताला