Muzaffarnagar : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का एक नया मामला सामने आया है. कुछ समय पहले भी टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी,  जिसमें टिकैत परिवार की ओर से पुलिस को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी गई थी. उसके कुछ महीनों बाद कल बुधवार देर रात फिर एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत के मोबाइल पर उस समय बम से उड़ाने की धमकी दी गई जब गौरव टिकैत अपने गांव सिसौली में मौजूद थे.


देर रात जब गौरव शिकायत को बार-बार फोन पर धमकी भरे फोन आने लगे तो गौरव टिकैत ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया उसके बाद मैसेज पर भी गौरव टिकैत को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. मोबाइल फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद टिकैत परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


फोन बंद करने के बाद धमकी भरे मैसेज आए : राकेश टिकैत 


इस पूरे मामले में राकेश टिकैत ने बताया है कि पहले ये हमें मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देते थे, कभी चाकू से, कभी गोली मारने की धमकी दी जाती थी. लेकिन इस बार जो धमकी मिली है उसमें बम शब्द का इस्तेमाल किया गया है. बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी में यह भी कहा गया है कि बाहर मत जाओ, मतलब ये है कि हम कहीं भी बाहर की मीटिंग में नहीं जाएं. गौरव टिकैत को फोन पर इस तरह की धमकी दी गई है. रात लगभग 9:10 बजे करीब गौरव टिकैत को बार-बार फोन आए और फोन पर धमकी दी गई. जब गाली गलौज की गई तो फोन बंद करने के बाद धमकी भरे मैसेज किए गए.


भोरा कला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है शिकायत 


टिकैत ने कहा कि मैसेज में लिखा गया कि फोन बंद करके कहां तक भागोगे, हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं. जो धमकी दे रहा है उनका कहना यह कि बाहर आना जाना बंद कर दें. जो भी बाहर की मीटिंग है उन्हें बंद करें ,सरकार के खिलाफ जो भी भारतीय किसान यूनियन या किसानों का प्रदर्शन चल रहा है उसे बंद करें. हमारे साथ फ्लाइट में भी लूज टॉक की गई. कर्नाटक के बेंगलुरु में भी हम पर सीधा हमला किया गया. फिर दूसरी घटना एयरपोर्ट पर हुई. वहां बैठे हुए थे वहां भी लूज टॉक हुई. आज हमने धमकी मिलने के बाद भोरा कला पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है.


किसान नेता ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि जो इस तरह की हरकत कर रहे हैं उनकी जांच होनी चाहिए और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि यह पता लग सके के इन लोगों के पीछे किसका हाथ है. इस तरह की धमकी बाजी से हमारा कोई भी काम नहीं रुकेगा जो हमारी मीटिंग हैं, पंचायतें हैं वह कभी नहीं रुक सकतींं. कल एक बड़ी पंचायत मेरठ में है, जिसमें हम मौजूद रहेंगे. 20 मार्च को दिल्ली में भी एक बड़ी पंचायत है जो संयुक्त किसान मोर्चा की पंचायत है. इस तरह की धमकी देने वाले मानसिक रोगी होते हैं.  


ये भी पढ़ें : - Atiq Ahmed News: अतीक अहमद का भाई जेल में करता था प्लानिंग, साले ने बना रखा था पूरा नेटवर्क, हर दिन हो रहे खुलासे