कंगना रनौत का पुतला जलाने पहुंचे किसान नेता, पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे अन्नदाता
Hapur News: बीजेपी सांसद कंगना रनौत के विवादित बयान को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और लिसकर्मियों और किसान नेताओं को बीच नोकझोंक भी हुई.
UP News: फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रानौत के किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन ने नगर पालिका में पहले धरना प्रदर्शन किया, बाद में नगर पालिका से तहसील चौपला तक किसान यूनियन मार्च किया. तहसील चौपाल पर कंगना रनौत का पुतला फूंकने का कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस ने कंगना का पुतला किसान नेताओं से छीना लिया.
इसके बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता नगर पालिका के गेट पर धरने पर बैठ गए, जिससे शहर में जाम लग गया. जैसे ही कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यस्ततम तहसील चौपला पर पहुंचे तो पुतले को लेकर पुलिसकर्मियों और किसान नेताओं में जमकर नोकझोंक हुई. पुलिसकर्मी पुतले को लेकर भाग निकले. इस दौरान किसानों ने पुलिस का विरोध किया.
कंगना रनौत के बयान की निंदा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण का कहना है कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं. कंगना रनौत की तरफ से दिए गए बयान का विरोध करते हुए किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के परिसर में धरना स्थल पर एकत्र हुए और अपनी मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगे. जैसे ही वह पुतला दहन करने के लिए चौराहे पर पहुंचे तो पता चला कि पुतला गाड़ी से किसी ने निकाल लिया है.
किसानों से छीना गया कंगना रनौत का पुतला
इसके बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए. गुस्साए किसानों ने नगर पालिका से तहसील चौराहे तक पैदल मार्च निकाला. अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता तहसील चौराहा पर कंगना रनौत का पुतला फूंकने के लिए एक पुतला लेकर आए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसानों के इस प्रयास को सफल होने नहीं दिया और वह पुतला छीनने लगे, जिसे लेकर थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने पुतला छीनकर पुलिसकर्मी को दे दिया जिसे लेकर मौके से भाग गए. किसानों ने पुलिस की इस हरकत का विरोध किया और कंगना रनौत के खिलाफ बर्खास्त की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज कराने और खुले मंच से माफी मांगने की मांग की.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Farrukhabad News: 'उनके शरीर पर चोट, कांटे चुभे हुए हैं..', आत्महत्या की थ्योरी पर पिता ने किए नया दावा