Shamli: BKU ने ट्यूबवेलों पर लगाए जा रहे बिजली मीटरों का किया विरोध, अधिशासी अभियंता और जेई को बनाया बंधक
Shamli News: ट्यूबवेलों पर लगाए जा रहे विद्युत मीटरों का भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) ने विरोध किया है. भाकियू ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है.
Bharatiya Kisan Union Make Hostage Executive Engineer and JE: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) ने ट्यूबवेलों पर लगाए जा रहे विद्युत मीटरों (Electric Meters) को हटवाए जाने के लिए आक्रामक रुख अपना लिया है. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने खेड़ी करमू स्थित बिजली घर पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) और जेई को बंधक बनाकर अपने बीच बैठा लिया. भाकियू ने चेतावनी दी है कि बुधवार को गंगेरू में होने वाली किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में ट्यूबवेलों पर मीटर लगाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
अधिशासी अभियंता और जेई को बनाया बंधक
बता दें कि, पूरा मामला शामली जिले के खेड़ी करमू बिजली घर का है. वर्तमान में शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेलों पर विद्युत मीटर लगाए जाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. कई गांवों में विद्युत मीटर लगाए जाने का विरोध भी सामने आ चुका है. मंगलवार को भाकियू ने किसानों के ट्यूबवेलों पर लगाए जा रहे मीटरों के विरोध में आक्रामक रुख अपना लिया. भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खेड़ी करमू स्थित बिजली घर पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता रामकुमार और जेई को अपने बीच बंधक बनाते हुए बैठा लिया.
जाति विशेष को किया जा रहा है टारगेट
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा कि जाति विशेष को टारगेट कर ट्यूबवेलों पर रात के अंधेरे में पीएसी पुलिस बल साथ मीटर लगाए जा रहे हैं. सरकार की मंशा साफ जाहिर करती है कि विशेष जाति को टारगेट करने के बाद किसानों पर भी मीटर का भार लाद दिया जाए.
ये भी पढ़ें: