Rakesh Tikait News: राकेश टिकैत का बड़ा एलान, कहा- सरकार के वादे सिर्फ घोषणा ही रह गए, अब 14 दिन का दिया समय
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार पर वादे खिलाफी का आरोप लगाते हुए एक बड़ा एलान किया है.
UP News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनस दौरान उन्होंने एक बड़ा एलान किया है. राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार के वाद सिर्फ घोषणा ही रह गए हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार को 14 दिनों का समय भी दिया है.
राकेश टिकैत ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, "सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादे सिर्फ घोषणा ही रह गए. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गन्ना किसानों का 14 दिन के भीतर भुगतान हो. देरी से होने वाले भुगतान के लिये मिल से ब्याज वसूल करके गन्ना किसानों को ब्याज समेत भुगतान किया जाएगा."
ये दिया बयान
किसान नेता ने कहा, "सरकार को ऐसा दिमाग लगाना चाहिए कि ये पैसे कैसे दें. अगर चक्का जाम करने से दे देंगे तो हम चक्का जाम करेंगे. अगर चाहेंगे तो हम पर्मानेंट जाम कर देंगे. हम चहाते हैं कि हमारी आवाज वहां तक जाए. हमारा 600 करोड़ रूपया एक जिला का है. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि सत्र शुरू होने से पहले पूरा भुगतान होगा. हमने कहा था कि चेक दे दो, लेकिन वे चेक नहीं देते हैं. गन्ना एक्ट में 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान करना है."
उन्होंने कहा, "हमने कमिश्नर से एक सिफारिश की है. उसपर आरोप था कि इसने स्टाम्प कम लगाया है. लेकिन उसने कहा है कि हमने स्टाम्प दे दिया है और जो उसपर ब्याज लगा वो भी दे दिया. लेकिन उन्होंने एक और दंड लगा रखा है. हमने कहा है कि इस दंड की प्रक्रिया हमें भी बता दो. ये हमारा मूल नहीं देते हैं और न ही हमारा ब्याज देते हैं. जबकि हमपर दंड लगा देते हैं. अगर ये दंड देना शुरू कर दें तो ये बिल्कुल समय पर भुगतान करेंगे."
ये भी पढ़ें-