(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BKU टिकैत गुट ने सरकार के खिलाफ निकाली ट्रैक्टर रैली, जानें- किसानों ने क्या की है मांग
Firozabad News: फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने किसानों की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली, लेकिन पुलिस ने उन्हें नगला भाऊ चौराहे पर रोक दिया.
Firozabad Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में किसान अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार (9 अगस्त) को ट्रैक्टर रैली निकाली. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों की तरफ से इस रैली का आयोजन किया गया. किसानों के परेशानी को लेकर आज भारत किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष प्रेम अतुल यादव ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों की तरफ से ट्रैक्टर रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य यह था कि सरकार की तरफ से जो किसानों के लिए एमएसपी और बिजली माफी के लिए कहा गया था, उसमें इतने मानक बना दिए हैं कि किसान परेशान है और उन्हें किसानों के परेशानी को लेकर आज भारत किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष प्रेम अतुल यादव ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली, लेकिन उन्हें पुलिस ने नगला भाऊ चौराहे पर ही रोक दिया.
ट्रैक्टर रैली रोकने के लिए पुलिस ने की बैरिकेडिंग
किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष प्रेम अतुल यादव अपने पदाधिकारी के साथ ट्रैक्टर रैली निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही भारी पुलिस फोर्स उन्हें रोकने के लिए लगाया गया और नगला भाऊ पर बैरिकेडिंग कर दी, जिससे भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी वहीं रोक दिए गए.
किसान यूनियन के पदाधिकारी बैठे धरने पर
जब पुलिस बल ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी को ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए आगे परमिशन नहीं दी तो वह धरने पर बैठ गए. वहीं किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रेम अतुल यादव का कहना है कि यह सरकार की मनमानी है. वह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है. उन्हे अपनी मांगों को रखने का अधिकार दिया जाए और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तो वह पीछे नहीं हटेंगे. बता दें कि पिछले वर्षों से किसान संगठन एमएसपी कानून लागू किए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बरेली में सीरियल किलर गिरफ्तार, एक ही तरीके से 10 महिलाओं को मौत के घाट उतारा