Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में निकली लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा, दी श्रद्धांजलि
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर खीरी घटना में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश यात्रा निकाली.
![Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में निकली लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा, दी श्रद्धांजलि Bharatiya Kisan Union took out asthi kalash yaatra in Muzaffarnagar of the farmers martyred in Lakhimpur Kheri ANN Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में निकली लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा, दी श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/92c6cce7a825caaac208745d4f4363d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar News: लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के बाद भारतीय किसान यूनियन लखीमपुर खीरी घटना में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में निकाल रही है. इसी क्रम में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन का एक जत्था सहित किसानों की अस्थि कलश यात्रा लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचा था.
शुक्रताल गंगा में हुआ अस्थियों का विसर्जन
जहां से बड़ी संख्या में किसानों ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए शुक्रताल गंगा में किसानों की अस्थियों को विसर्जित कर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी. अस्थि कलश यात्रा में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि लखीमपुर घटना में हमारे किसानों ने अपनी शहादत दी है, किसानों का यह बलिदान हमेशा इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा.'
सरकार अपने कदम पीछे हटाएः टिकैत
उन्होंने आगे कहा कि 'हम चाहते थे कि कृषि कानून के विरोध में सरकार हमसे बात करें. उस समय किसान दो कदम पीछे हटाने को तैयार था लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. हम चाहते हैं कि सरकार दो कदम पीछे हटाए तो किसान संगठन भी अपना एक कदम पीछे हट जाएगा.'
बातचीत के जरिए सुलझाया मसलाः टिकैत
नरेश टिकैत का कहना है कि 'बातचीत के जरिए इस मसले को सुलझाया जा सकता है लेकिन सरकार इस मामले को सुलझाना नहीं चाहती है. सरकार की दमनकारी नीति से परेशान होकर किसान अब पिछले कई महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि सरकार किसानों से बातचीत कर इस मसले को सुलझाए.'
इसे भी पढ़ेंः
प्रियंका गांधी को आगरा जाने की मिली इजाजत, 4 लोगों को साथ ले जाने की मंजूरी
कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- मुस्लिम निकाह एक कॉन्ट्रैक्ट है, हिंदू विवाह की तरह संस्कार नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)