मेरठ, एबीपी गंगा। किसान अपनी मांगों को लेकर आज दो जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान जंतर-मंतर के लिए कूच कर रहे हैं और उनका कहना है कि सरकार की नीतियों के खिलाफ ये प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ सौ किसान ही इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. प्रदर्शन के बाद किसानों की योजना सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने की है.


किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब एक ही प्रोजेक्ट के लिए दो किसानों की जमीन ली जाती है तो मुआवजा दो क्यों एक होना चाहिए. वहीं, गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को भी अपने डिजिटल इंडिया में जोड़ना चाहिए. जिससे कि किसान गन्ना चीनी मिलों में देकर जब तक घर पहुंचे तो उसके खाते में भुगतान हो जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों के लिए भुगतान को डिजिटल करना चाहिए.


कोरोना महामारी में भी किसान ने दिया साथ
किसान नेता ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भी किसान देश के लिए खड़ा हुआ है. पुलिस और प्रशासन की लाठियां खाता रहा है. लेकिन जनता तक सब्जी, फल, दूध और अनाज पहुंचाता रहा है. यही वजह है कि इस बड़ी महामारी में आपदा के समय भी कोरोना योद्धा बनकर किसान जनहित में खड़ा रहा. देश को जब-जब जरूरत पड़ी है तब-तब किसान देश के लिए खड़ा हुआ है.


आंदोलन न करे तो कोई नहीं सुनेगा 
उन्होंने कहा कि आज किसान समस्याओं से घिरा हुआ है और किसान अगर आंदोलन नहीं करेगा तो उसकी सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकारें किसान हित की बातें तो करती हैं लेकिन किसानों के हित में काम कितना करती हैं, वह किसी से छुपा नहीं है. वहीं 2022 के चुनाव को लेकर कहा यह किसान की अपनी इच्छा है कि वह किस को वोट दें या किस को वोट ना दे लेकिन हमारा मुद्दा है फसलों का उचित मूल्य तय हो, गन्ने का भुगतान डिजिटल हो और किसानों की समस्याओं का तत्काल निदान किया जाए.


देश की रीढ़ है किसान
टिकैत ने कहा कि किसान देश की रीड की हड्डी है और किसानों को कोई भी सरकार अनदेखा नहीं कर सकती है. किसान अपनी मेहनत के दम पर जिंदा है और अपनी मेहनत से इस देश का पेट पाल रहा है. इसके बावजूद भी किसानों को सरकारी अनदेखा कर रही है.


ये भी पढ़ेंः
नोएडाः झगड़े में पति-पत्नी ने बच्ची को फर्श पर पटका, हुई मौत, अब एक-दूसरे पर हत्या का आरोप


उत्तर प्रदेशः 7 जिलों के पुलिस कप्तान बदले, 10 IPS का हुआ तबादला