Bharatpur News: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू, नुकसान का अंदाजा नहीं
Bharatpur Fire News: राजस्थान के भरतपुर जिले में दी भरतपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के रिकॉर्ड रूम में आज शाम करीब 4:00 बजे अचानक आग लग गई.
![Bharatpur News: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू, नुकसान का अंदाजा नहीं Bharatpur News Fire in record room of Bharatpur Central Co-Operative Bank, bank is also accused of 26 crore scam ANN Bharatpur News: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू, नुकसान का अंदाजा नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/3b762bc5a180ea858d7512447dec6967_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में दी भरतपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के रिकॉर्ड रूम में आज शाम करीब 4:00 बजे अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इस बैंक में लगभग 26 करोड़ रुपए का घोटाला भी हुआ था जिसकी जांच फिलहाल जारी है.
26 करोड़ घोटाले का आरोप है बैंक पर
भरतपुर के सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में करीब ₹26 करोड़ का घोटाला हुआ था जिसकी जांच चल रही है. यह घोटाला किसानों के कर्ज माफी के बदले सरकार की ओर से दी गई रकम में किया गया था . लेकिन इस बैंक के अधिकारियों ने करीब ₹26 करोड़ का घोटाला कर लिया था. बैंक के अधिकारियों ने ऋण खातों में उस राशि को जमा कराने के बजाय बचत खातों में जमा करा दिया था और रुपए हड़प लिए थे. जब इस घोटाले की जांच की गई तो करोड़ों रूपये का घोटाला सामने आया जिस पर बैंक के चार अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया था. जांच कमेटी के सामने आया था कि एक सोसाइटी में एक ही एंट्री के साथ ₹62 लाख जमा कराए गए थे. लेकिन एक ही एंट्री में ₹62 लाख जमा कराने की वजह क्या थी इसका जवाब ना तो खाताधारक के पास था और ना ही बैंक अधिकारियों के पास.
ऐसे किया बैंक से घोटाला
भाजपा सरकार ने वर्ष 2018 में किसानों का ₹50,000 तक और फिर 2019 में कांग्रेस सरकार ने सभी अल्पकालीन फसली ऋण माफ किए थे. किसानों के कर्ज मांफी की घोषणा के बाद यह राशि राज्य सरकार ने अपेक्स बैंक को उपलब्ध कराई थी. फिर अपेक्स बैंक के जरिए यह धनराशि सभी केंद्रीय सहकारी बैंकों की शाखाओं को भेज दी गई थी. लेकिन भरतपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों ने यह राशि ऋण खाते में जमा कराकर बचत खाते में जमा करा ली थी और यही वजह है कि आज भी ऋण खातों में राशि बकाया चल रही है.
अधिकारियों ने ये कहा
अग्निशमन अधिकारी अरुण सिंह ने बताया की लगभग 4 बजे कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली थी की कॉपरेटिव बैंक में आग लग गई है जिस पर तीन दमकल की गाड़ियों को लेकर तुरन्त कॉपरेटिव बैंक पहुंचे और आग पर काबू पाया. बैंक के रिकॉर्ड रूम में आग लगी थी कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन बैंक के अधिकारी ही बता पाएंगे. भरतपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रघुनाथ खटीक ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक में आगजनी हो गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है. आग कैसे लगी इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
Udaipur News: महाराणा प्रताप पर नेताओं के विवादित बयानों पर उनके वंशज ने क्या कहा, जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)