नोएडा: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट ने बड़ा ऐलान किया है. अध्यक्ष, ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा विरोध प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा के साथ ही कुछ किसान अपना तंबू समेटेते देखे गये. दिल्ली से लगे चिल्ला बॉर्डर पर किसान अपना सामान पैक करते दिखे. आपको बता दें, कि मंगलावर को किसान आंदोलन के तहत ट्रैक्टर रैली में जमकर हिंसा हुई. इस दौरान कई पुलिस वाले भी घायल हुए.


भाकियू (भानु) का बड़ा फैसला


कल हुए घटनाक्रम के मद्देनजर अब किसानों से जुड़े संगठन अपनी नीतियों को लेकर फिर से विचार कर रहे हैं. साथ ही कई संगठन अब इस आंदोलन से हटने का मन भी बना चुके हैं. भारतीय किसान यूनियन के इस गुट द्वारा विरोध प्रदर्शन खत्म करना बेहद अहम कदम है. इसके चलते अब आंदोलन कमजोर पड़ जाएगा. कृषि कानून को लेकर भारतीय किसान यूनियन को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिला हुआ है.





ये भी पढ़ें.


Tractor Rally: बीजेपी MLA ने हिंसा के लिए सोनिया-राहुल को बताया जिम्मेदार