मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार को यहां हुई किसान पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाये. उन्होंने यहां कहा कि, बीजेपी से कोई भी संबंध न रखा जाए. यही नहीं, पंचायत के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को अजब फरमान भी सुना दिया. टिकैत ने कहा कि, हमारा कोई भी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि को विवाह समारोह का न्यौता नहीं देगा. इसके अलावा भाकियू प्रमुख ने कहा कि, अगर कोई ऐसा करता है तो अगले दिन उसे, 100 सदस्यों (भारतीय किसान यूनियन) के लिये भोजन का प्रबंध करना होगा.


दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं राकेश टिकैत


आपको बता दें कि, सरकार द्वारा बनाये गये कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. 80 दिनों से ज्यादा हो गये हैं, दिल्ली बॉर्डर पर किसान कानून वापसी की मांग को लेकर डटे हैं. सरकार से बातचीत के कई दौर बेनतीजा रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर राकेश टिकैत लगातार सरकार को घेर रहे हैं. गौरतलब है कि, बुधवार को जिले के सिसौली कस्बे में हुई इस किसान पंचायत में कई गांव को किसान शामिल हुए.





बीजेपी की मुसीबत


किसान आंदोलन सरकार के लिये लगातार मुसीबत बनता जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभ के चुनाव होने हैं. ये आंदोलन भारतीय जनता पार्टी के लिये सियासी तौर पर बड़ा नुकसान कर सकता है. वहीं, विपक्षी दल किसानों के इस आंदोलन में अपना राजनीतिक फायदा तलाशने में जुटे हैं.