किसान आंदोलन पर बोले राकेश टिकैत, सरकार बात नहीं कर रही है लेकिन हम अडिग हैं
कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन के 201 दिन पूरे हो गये. इस बीच राकेश टिकैत का कहना है कि, आंदोलन जारी रहेगा, हम अडिग हैं.
![किसान आंदोलन पर बोले राकेश टिकैत, सरकार बात नहीं कर रही है लेकिन हम अडिग हैं Bhartiya Kisan Union Leader Rakesh Tikait make strong Remark on Farmer Protest ann किसान आंदोलन पर बोले राकेश टिकैत, सरकार बात नहीं कर रही है लेकिन हम अडिग हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/a658eed6dac63f1247dee68b453367b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: किसान आंदोलन को आज 201 दिन हो गए हैं. अब उनकी आगे की क्या रणनीति है. एबीपी गंगा ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बात की. आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत कहते हैं कि, आंदोलन को लेकर सरकार बात नहीं कर रही हो लेकिन हम अडिग हैं.
बंगाल दौरे पर बोले राकेश टिकैत
अभी हाल में ही बंगाल का दौरा हुआ था उस पर राकेश टिकैत ने कहा कि, ममता बनर्जी से हम किसानों की समस्या को लेकर मिलने गए थे. उन्होंने दिल्ली आने की बात कही थी और यह भी कहा था कि, हम कई मुख्यमंत्री को अपने साथ जोड़ेंगे. आंदोलनकारी किसानों की आवाज उठाने के लिए हम पर आरोप भी लग रहे हैं, लेकिन हम मुख्यमंत्री से मिलने गए थे किसी टीएमसी के नेता से नहीं.
भाजपा को वोट न दें
किसान आंदोलन से मजबूत हुए राकेश टिकैत ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा को वोट ना दें. उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार धोखा दे रही है. गन्ने की पेमेंट बिल्कुल भी नहीं बढ़ाई है, किसानों के हित की बात नहीं कर रही है, इसलिए हमने उनका बायकॉट किया है.
जिला पंचायत सदस्य पर राकेश टिकैत ने कहा कि, सत्ता में भाजपा सरकार है, जिला पंचायत सदस्य कंपनी है, लेकिन अध्यक्ष की वह होड़ में पुलिस और प्रशासन की मदद से वह दबाव बनाना चाह रहे हैं. सदस्यों को उठा रहे हैं.
किसानों से की ये अपील
राकेश टिकैत ने कहा कि, हमने तो किसानों को कह रखा है कि, ट्रैक्टर में डीजल भरवा कर तैयार रहें, किसी भी समय हम कॉल कर सकते हैं, दिल्ली चलने के लिए. सरकार के जहन से 26 तारीख नहीं भूलने देंगे. 26 तारीख को हम राज भवन का घेराव करेंगे. आंदोलन तो चलता रहेगा. सरकार तो बात नहीं मान रही है. पक्के निर्माण भी हमारे जारी हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: नया दल बनाएंगे बसपा के बागी विधायक असलम राइनी, बोले- संपर्क में हैं 11 विधायक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)