गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन ने तेज किया प्रदर्शन, समर्थन में हरियाणा और राजस्थान से पहुंचे किसान
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं. प्रदर्शन स्थल पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है.
![गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन ने तेज किया प्रदर्शन, समर्थन में हरियाणा और राजस्थान से पहुंचे किसान bhartiya kisan union protest at Ghazipur border farmers gathered in support गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन ने तेज किया प्रदर्शन, समर्थन में हरियाणा और राजस्थान से पहुंचे किसान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/30215755/farmers.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर गाजीपुर के पास प्रदर्शन कर रहे किसानों की संख्या शनिवार को और अधिक ग्रामीणों के पहुंचने से बढ़ गई. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में बृहस्पतिवार को प्रदर्शनकारियों की संख्या कम हो गई थी लेकिन मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं. हरियाणा और राजस्थान के जिलों के किसान भी यहां पहुंचे हैं.
आंदोलन मजबूत था और अब भी है भाकियू के मेरठ क्षेत्र के अध्यक्ष पवन खटाना ने न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' से कहा कि, ''आंदोलन मजबूत था और अब भी है.'' उन्होंने कहा कि ''कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को लेकर हो रहे शांतपूर्ण प्रदर्शन को लगातार समर्थन मिल रहा है. ये राजनीतिक प्रदर्शन नहीं है. जो भी भाकियू और राकेश टिकैत की विचारधारा का समर्थन करता है, उसका स्वागत है लेकिन हमारी अपील है कि जो अंत तक हमारे आंदोलन को समर्थन देने को इच्छुक नहीं हैं, वे इसे बीच में छोड़ने के लिए न आएं.''
ये स्थिर भीड़ नहीं है प्रदर्शन स्थल पर प्रदर्शनकारियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता ने कहा कि, ''किसान आ रहे हैं और एकजुटता प्रकट कर वापस जा रहे हैं, ये स्थिर भीड़ नहीं है.''
भारी फोर्स तैनात भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों का आकलन है कि शुक्रवार रात गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर करीब 10 हजार प्रदर्शनकारी मौजूद थे जबकि, गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक ये संख्या पांच से छह हजार के बीच थी. प्रदर्शन स्थल पर पीएसी, आरएफ, दंगा रोधी और सामान्य पुलिस की भारी तैनाती की गई है. इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 पर आवाजाही रोक दी गई है.
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर महापंचायत: नरेश टिकैत बोले- चौधरी अजीत सिंह को हराकर गलती की, BJP का बहिष्कार करो
मुरादाबाद: बस-ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)