किसान आंदोलन के सात महीने हुये पूरे, सरकार से नाराज राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने जा रहे हैं. कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान यहां पर एक बार सक्रिय होने लगे हैं. वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि, सरकार हमसे बात करे.
![किसान आंदोलन के सात महीने हुये पूरे, सरकार से नाराज राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार Bhartiya Kisan Union Rakesh Tikait warn Government on Farmers Protest Ghazipur Border किसान आंदोलन के सात महीने हुये पूरे, सरकार से नाराज राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/e8625a187c01c5d373c41fffaaccf340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजीपुर (दिल्ली बॉर्डर): किसान आंदोलन को आज गाजीपुर बॉर्डर पर सात महीने पूरे हो गए. ऐसे में हमारे संवाददाता शक्ति सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने 13 लेयर की बैरिकेट किया हुआ है. जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. सरकार को चाहिये कि, आम जनता परेशान न हो. पुलिस को ये बैरीकेट खोल देना चाहिए. किसान ऐसे इस तरह से दिल्ली नहीं जायेगा.
सरकार हमसे बात करे
राकेश टिकैत ने बताया कि, आज गवर्नर से दिल्ली यूनिट की मीटिंग है. हम बॉर्डर पर टिके हैं. आज गवर्नर की मीटिंग उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल हम कोई ट्रैक्टर मार्च नहीं कर रहे हैं. हमारी मांग है कि, सरकार हमसे बात करे, लेकिन सरकार झूठ बोल रही है कि, किसान से हमारी बात हो रही है.
टिकैत ने दी चेतावनी
इसके बाद राकेश टिकैत ने अपने अंदाज में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, इन बैरिकेट को उल्टे लगे हुए टैक्टर भी तोड़ सकते हैं. बहरहाल अब किसान आंदोलन में अचानक भीड़ बढ़ने से एक बार हालात चिंताजनक बन गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि, क्या सरकार और किसान के बीच कोई रास्ता निकलेगा या फ़िर आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक खत्म, कहा- नौजवानों में भी हो राम नगरी जाने की इच्छा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)