BKU की सरकार को चेतावनी, कहा- किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो थानों में भर देंगे पशु
कृषि कानून का विरोध कर रही भारतीय किसान यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है. भाकियू का कहना है कि किसानों पर सरकार दबाव बना रही है. संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अगर उत्पीड़न बंद नहीं करती है तो थानों में पशुओं को भर देंगे.
शामली: जनपद शामली में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता कर सरकार को चेतावनी दी है कि वह किसानों पर दबाव बनाना बंद करें, नहीं तो वह अपने पशुओं समेत थाने में धरने पर बैठ जाएंगे और उनके इस कदम के जिम्मेदार सरकार व जिले के तमाम अधिकारी होंगे. किसान यूनियन के प्रवक्ता का कहना है कि वह शांतिपूर्वक तरीके से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर देगी, अगर उन्होंने किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं किया.
किसानों पर दबाव बना रही है सरकार
आपको बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसान संगठन दिल्ली में लगातार धरना प्रदर्शन कर कृषि कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं और उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब सरकार ने किसानों को आंदोलन में शामिल होने से रोकने के लिए एक नई नीति तैयार की है. जिसमें किसानों पर धरने में नहीं जाने का दबाव बनाया जा रहा है और हर जिले में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, जो कि लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं.
थानों में भर देंगे पशु
आज शामली में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने प्रेस वार्ता कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार द्वारा किसानों पर दबाव बनाने का काम बंद नहीं किया गया तो किसान थानों में अपने पशु भर देंगे और सभी थानों में पशुओं के साथ वही पर रह कर आंदोलन करेंगे. पंवार ने कहा कि किसान शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कर रहा था लेकिन सरकार आज किसानों के दमन पर आमादा हो गई है और किसान यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें.
BJP ने खत्म की शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर की सदस्यता