UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए लगातार सम्मेलन कर रही हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मण सम्मेलन के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करने में भी जुटी हुई है. गोंडा के एक निजी मैरिज हॉल में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 


बीएसपी ने निचले तबके के लोगों को सम्मानित किया है
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएसपी नेता भीम राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसपी सुप्रीमो ने सभी निचले तबके के लोगों को सम्मानित किया है और ब्राह्मणों को भी सम्मानित किया गया है. चाहे सतीश चंद्र मिश्रा जी हों या फिर अन्य लोग, लगातार ब्राह्मणों को सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर तैयार हो जाएं. 


विरोधी दल कर रहे हैं साजिश 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने बताया कि सुखदेव राजभर का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. इस वायरल लेटर का बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने खंडन करते हुए विरोधी दलों की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि राजभर समाज मुस्तैदी से बहुजन समाज पार्टी में जुड़ा है.


राजभर समाज बहकावे में आने वाला नहीं है
भीम राजभर ने कहा कि ''आज कुछ स्वार्थी किस्म के राजभर समाज के नेता, जो अपना व्यक्तिगत हित साधना चाहते हैं वो विरोधी दलों की गोद में जाकर बैठे हैं. मैं उनको ये बताना चाहता हूं कि राजभर समाज आज भी बहुजन समाज पार्टी के साथ मजबूती और मुस्तैदी से जुड़ा है. राजभर समाज माननीय बहन जी के प्रति आस्था और विश्वास व्यक्त कर रहा है. ये विरोधी भ्रामक खबर है इससे राजभर समाज बहकावे में आने वाला नहीं है.''



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand: कल से खुल जाएंगे कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल, सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिये


एक खत से लखनऊ में मच गया है हड़कंप, लेटर में लिखी बातें पढ़कर हिल जाएंगे आप