Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के दौरे पर कहा कि कोरोनाकाल में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन के लिए ‘भीलवाड़ा मॉडल‘ (Bhilwara Model) की पूरी दुनिया में सराहना हुई. भीलवाड़ा सहित प्रदेश में राज्य सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरुओं और आमजन ने मिलकर मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ी है. भीलवाड़ा के विकास कार्यों (Development Works) में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी. सीएम गहलोत ने भीलवाड़ा के रायपुर (Raipur) में पूर्व विधायक कैलाश त्रिवेदी (Kailash Trivedi) की मूर्ति का अनावरण किया.


220 केवी जीएसएस की लागत 45 करोड़ रुपए
सीएम ने भीलवाड़ा में 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों को सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. इस जीएसएस से किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा और छीजत कम होगी. इसकी स्थापना में लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इससे रायपुर, गंगापुर, करेड़ा, देवगढ़, जोजावर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा. सीएम गहलोत ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाईं और बताया कि सरकार के अभिनव जनकल्याणाकारी योजनाओं से राज्य का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है.


Rajasthan News: राजस्थान में टीचर के कब्जे से छुड़ाई गई नाबालिग छात्रा, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध -मंत्री महेश जोशी
भीलवाड़ा जिला प्रभारी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार की घोषणाएं जनता के अधिकार के रूप में है. सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया है. समारोह में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि 220 केवी जीएसएस की स्थापना आमजन के लिए लाभकारी सिद्ध होगी. बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्वयन से आमजन को संबल मिला है. 


ये भी पढ़ें -


Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस के सियासी घमासान के बीच डूंगरराम गेदर का दावा, प्रदेश में फिर CM बनेंगे गहलोत