UP News: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर आए उपचुनाव के रिजल्ट में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन की दो सीटों पर जीत हुई थी. सपा गठबंधन में इस बार भीम आर्मी चीफ (Bhim Army) चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) भी थे. उपचुनाव के रिजल्ट के बाद कहा गया कि इस बार दलितों का वोट सपा गठबंधन में भी मिला है. अब चंद्रशेखर आजाद का बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) को लेकर एक बड़ा बयान आया है. 


यूपी में चंद्रशेखर आजाद क्या यूपी में मायावती का विकल्प बन रहे हैं? इस सवाल पर भीम आर्मी चीफ ने कहा, "चंद्रशेखर आजाद बहुजन मिशन के एक सिपाही हैं. उन्होंने अपने महापुरूषों के त्याग बलिदान को समझा है. उनके पिता ने उनके हाथों में दमतोड़ दिया कि बेटा देश और समाज के लिए कुछ करेगा. इस देश में एक जाति और एक समाज से राजनीति संभव नहीं है. बहनजी के साथ मेरी बहुत सिंपैथी है. मैं उनका बड़ा आदर और सम्मान करता हूं. मैंने कभी उनके बारे में एक शब्द गलत नहीं बोला है."


उत्तर प्रदेश में 176 माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता हो सकती है रद्द, बोर्ड ने भेजा नोटिस, जानें- वजह


मायावती पर कही ये बात
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, "हर चीज का एक समय होता है. जबतक बहनजी ने अपनी विचारधारा के साथ काम किया, लोगों ने उनका पूरा साथ दिया. इस बार भी कुछ वोट चला गया लेकिन मुझे नहीं मिला. एमसीडी, गुजरात और हिमाचल में आप एक फीसदी भी वोट नहीं ले पा रहे हो तो आपकी नीतियां गलत हैं. आप पर जनता विश्वास नहीं कर पा रही है. एक समय था जब आपको आगे बढ़ाने के लिए लोग मेहनत कर रहे थे. उन्हें चाहिए कि वे मुझे बेटे की तरह एक अवसर देतीं." भीम आर्मी चीफ ने ये बातें एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत में कही है.


उन्होंने कहा, "जैसे उन्होंने परिवार के लोगों को अवसर दिया है, वे मुझे भी अवसर देतीं और जो मुझमें कमी थी वो उसे सीखा देतीं. वे मुझसे कहती कि आओ काम करो. उन्होंने कभी ऐसा प्रयास नहीं किया, लेकिन मैंने कई बार ऐसा प्रयास किया है. बहनजी ने एक वक्त कह दिया कि मेरा इनसे कोई मतलब नहीं है. नेता अगर अपने लोगों से दूरी बना लेगा तो लोग क्या करेंगे. एक बार तो मुझे उन्होंने बेटा करके बुलाया रहता. मैं 16 महीने जेल में रहा लेकिन एक बार ऊफ नहीं की. मेरे आगे बढ़ने से बीएसपी के लोग भी हमसे बहुत खुश हैं."