UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन को समर्थन दिया था. इस दौरान उन्होंने सपा गठबंधन के प्रत्याशी और खास तौर पर खतौली (Khatauli) में आरएलडी (RLD) के लिए प्रचार भी किया. वहीं इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए थे. अब उन्होंने अधिकारियों और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर एक बड़ा दावा किया है.


हालांकि खतौली के अलावा रामपुर उपचुनाव के लिए चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान के करीबी आसिम रजा के लिए भी प्रचार किया था. तब रामपुर उपचुनाव के बीच प्रशासन और पुलिस पर तमाम आरोप सपा गठबंधन के ओर से लगाए गए थे. वहीं अब इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने कहा है, "अखिलेश यादव के साथ चर्चा हुई थी कि जो अधिकारी अभी तनाशाही कर रहे हैं वो अधिकारी जब सरकार बनने की चर्चा हो रही थी तो मिलने का समय मांग रहे थे."


BJP से गठबंधन, शिवपाल यादव और राहुल गांधी से मुलाकात, मायावती से बात, आखिर क्या है ओम प्रकाश राजभर का प्लान?


इस सवाल पर दी प्रतिक्रिया
भीम आर्मी चीफ ने ये बयान एक सवाल का जवाब देते हुए दिया है. उनसे पूछा गया था कि जब रामपुर उपचुनाव में वे अखिलेश यादव के साथ मंच पर बैठे थे तो क्या बातचीत हो रही थी. दरअसल, मंच पर दोनों के बीच बातचीत की तस्वीरें उस वक्त काफी वायरल हुई थी. भीम आर्मी चीफ ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, "मेरी उनसे व्यक्तिगत रूप से कोई लड़ाई नहीं है. मैं इससे पहले भी दो बार उनसे मिला हूं."


अब इस चुनाव के बाद आरएलडी और चंद्रशेखर के बयान के आधार पर माना जा रहा है कि दोनों का गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव तक जारी रह सकता है. इसके संकेत दोनों ओर से नेताओं द्वारा दिए गए बयान से ये स्पष्ट भी हो गया है. वहीं उपचुनाव के बाद गठबंधन के नेताओं के बीच दो बार मुलाकात भी हुई है. जबकि आरएलडी विधायक ने कहा था, "भाई चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और 2024 के लिए एक नीव पड़ चुकी है जो आगे सफल साबित होगी."