Hathras Case: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, हाथरस कांड की जांच को लेकर कही बड़ी बात
हाथरस कांड में पीड़ित परिवार को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. भीम आर्मी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद ने कहा है कि वे परिवार को अपने घर ले जाएंगे. उनका कहना है कि यहां वे सुरक्षित नहीं हैं.
हाथरस. हाथरस कांड अब सियासी रंग लेता जा रहा है. पीड़ित परिवार के हमदर्द बनने की संगठनों में होड़ लगी है. इस बीच भीम आर्मी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद ने यहां पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. यही नहीं, चंद्रशेखर ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी के सुरक्षा दी जाए, साथ ही भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि ये परिवार यहां सुरक्षित नहीं है, मैं इन्हें अपने साथ घर ला जाऊंगा.
चंद्रशेखर ने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जाए. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है. गौरतलब है कि हाथरस में बीते दिनों 9 साल की एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया था. बाद में इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.
Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad meets family of the alleged gangrape victim in #Hathras. He says,"I demand 'Y security' for the family or I'll take them to my house, they aren't safe here. We want an inquiry to be done under the supervision of a retired Supreme Court judge" pic.twitter.com/AHhBF1no5c
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2020
इससे पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्थी हाथरस में पीडित परिवार से मिलने गये थे.